कुशीनगर संवाददाता ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर : कुशीनगर जनपद के हाटा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरपौटवा में पंचायत भवन पर पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के ग्राम प्रधान मोहन सिंह सहित स भ्रांत लोगों ने भाग लिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती; आशा: गांव की गर्भवती/ धात्री/ किशोरी एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। गोष्टी को संबोधित करते हुए ट्रेनर रुक्मणी ने कहा कि हमारी ग्रामीण गर्भवती महिलाएं पूरक पोषण आहार तो लेती है लेकिन जल पर पूरा ध्यान नहीं जाता है¡ जिसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। जल ही जीवन की आवश्यकता है। और यह दुशित है तो हम बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे।
Read more : Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव जीतने का BJP ने तैयार किया ” माइक्रो मैनेजमेंट ” प्लान,
जगह-जगह गोबर एकत्रित न हो
बच्चा बीमार जन्म लेगा और कुपोषित रहेगा ।इसके लिए गांव को स्वच्छ बनाकर दूषित जल को स्वच्छ बनाने का संकल्प ले। गांव में नाली को साफ सुथरा रखें। जगह-जगह गड्ढा में जल जमाव न होने दें ।खुले में शौच न करें। पानी को उबालकर पिए। गोष्टी को संबोधित करते हुए ट्रेनर मुकेश ने कहा कि आज हम लोग जो जल पी रहे हैं वह दुशित है। इसे ग्राम ग्रामीण महिला पुरुष एवं किशोरी मिलकर साफ करने का संकल्प ले ।इसके लिए गांव में सफाई रखें ।जगह-जगह गोबर एकत्रित न हो ।
Read more : Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव जीतने का BJP ने तैयार किया ” माइक्रो मैनेजमेंट ” प्लान,
इसे कराया जाए गांव में कहीं भी जल जमा ना हो
नाली में जल भराव गड्ढे की सफाई रखें । क्योंकि यही से मक्खी एवं मच्छर उठकर हमारे शरीर को आस्वस्थ बनाते हैं¡ यही जमा पानी धीरे-धीरे हैंड पाइप के नीचे से जल के रूप में हमारे शरीर में जाकर हमें रोगी बनाता है¡ इसके लिए पानी में चुना या फिटकरी डालकर पिए। हैंडपंप में क्लोरीन की गोली डाल सकते हैं। जिससे पानी की गंदगी साफ हो जाएगी ।बैक्टीरिया मर जाएंगे। इस मिशन का उद्देश्य यही है कि सभी स्वस्थ रहे¡ गांव के समाजसेवी सिद्ध बरनवाल ने कहा कि जल शक्ति मिशन द्वारा आज आज हमें जागरुक किया जा रहा है। तो हमारे गांव में नाली गड्ढा सफाई आवश्यक है। इसे कराया जाए गांव में कहीं भी जल जमा ना हो ।
पानी को जांच करने की मशीन हर गांव में लगाई जाए। स्वच्छ जल की व्यवस्था सरकार द्वारा किया जाए¡ गोष्ठी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शालिनी बरनवाल रीता देवी एंजिला सिंह पूनम देवी पूजा देवी गांव के सभी जलसखी बहने पंचायत सहायक एवं गांव की अनेक महिलाओं ने भाग लिया।