Seema Haider: प्रेम प्रसंग के लिए सुर्खियां बटोर रहे सचिन और सीमा हैदर से जुड़ी हर रोज कोई न कोई खबर सामने आती है। सरहद पार करके भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को कभी मूवी में काम करने का मौका मिलता है, तो कहीं राजनितिक क्षेत्र में चुनाव लड़ने का मौका। आपको बता दें कि पाकिस्तान से सचिन के प्यार के चलते भारत आई सीमा हैदर ने इस बार कुछ ऐसा किया है, जिससे कि सभी लोग चौंक गए है।
दरएसल, रविवार (13 अगस्त) को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में वो शामिल हुई और अपने के घर पर तिरंगा झंडा फहराया। सीमा फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही है और उसने अपने पति सचिन के साथ तिरंगा लहराया और देश के स्वतंत्रता दिवस के जश्न का हिस्सा बनी।
Read more: वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया
कैसे आई सीमा भारत?
बता दें कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई और उसने नोएडा में रहने वाले सचिन मीना से शादी कर ली। साल 2019 में दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी पर मुलाकात हुई थी। इसके बाद, मई, 2023 में वह नेपाल के जरिए भारत पहुंची। 4 जुलाई को जब वह सचिन के साथ शादी के लिए वकील के पास गई तो भारत में अवैध तरीके से घुसने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ सचिन और सचिन के पिता की भी गिरफ्तारी हुई। हालांकि, 2-3 दिन में छोड़ दिया गया।
सीमा हैदर ने फहराया भारत का झंड़ा
आपको बता दें कि सीमा हैदर ने सचिन मीणा और अपने बच्चों के साथ रविवार को तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए। उनके वकील एपी सिंह भी सचिन मीणा के घर पर मौजूद रहे। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने ट्विट पर फिल्म में काम देने पर निर्माता को धमकी दी है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने कहा..
बता दें कि मनसे नेता ने कहा, जिसके आईएसआई एजेंट होने का शक है। उसी सीमा हैदर को पब्लिसिटी के लिए अभिनेत्री बनाया जा रहा है। ऐसे तमाशे को तुरंत बंद करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मनसे की धमकी के बावजूद कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग रविवार को जारी रही। तीन फुटेज भी सामने आए। अमित जानी ने कहा कि मनसे नेता सीमा हैदर से नहीं बल्कि यूपी-बिहार के कलाकारों को काम देने से चिढ़ रहे हैं।