फरीदाबाद संवाददाता- मनोज सूर्यवंशी
Faridabad: घर से स्कूल के लिए निकले चार मासूम बच्चों को एक युवक ने अपने जाल में फंसाकर और उन्हें बहला फुसलाकर उनका अपहरण कर लिया। घटना घटना दिल्ली एनसीआर से सटे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की है, जहां एक युवक अपहरण करके इन चारों बच्चों को वह पैदल-पैदल बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे की तरफ ले जा रहा था। रास्ते में एम्स का अस्पताल पड़ा और वह बच्चों को लेकर एम्स के अस्पताल परिसर के रास्ते जाने लगा।
एम्स के गॉड्स को देखकर बच्चों ने समझा शायद यह पुलिस है और दो बच्चे गार्डों के पैरों से लिपट गए तथा रोने लगे। गार्डों ने तुरंत वहां पर और अपने साथियों को बुलाया तथा बच्चों को अपने कब्जे में लेकर इन बच्चों को ले जा रहे युवक को पकड़ लिया। थोड़ी देर में पुलिस वहां पर पहुंची और पुलिस ने भी आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।
बदमाशो ने बच्चों का किया अपहरण
आंखों में आंसू लेकर बैठे यह कर नन्हे मुन्ने बच्चे बल्लभगढ़ के आदर्श नगर के रहने वाले हैं। इन बच्चों में दो सगे भाई है और दूसरे वाले बच्चे भी दोनों सगे भाई हैं। सुबह यह चारों बच्चे अपने घरों से सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए निकले थे। रास्ते में इन्हें एक युवक मिल गया। जिसके हाथ में थैला था और जो भरा हुआ था। इस युवक ने न जाने इन बच्चों को क्या पट्टी बधाई और अपने संग चारों बच्चों का अपहरण करके ले जाने लगा। लगभग 3 किलोमीटर तक चारों बच्चों को यह पैदल-पैदल ले गया और बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर बस स्टैंड इन बच्चों को ले जा रहा था।
नेशनल हाईवे पर ही बस स्टैंड के पास यह पकड़ा ना जाए इसलिए एम्स की अस्पताल परिसर में घुस गया। इन बच्चों ने वर्दी पहन कर खड़े एम्स के गार्डों को देखा तो उन्हें लगा कि शायद यह पुलिस है और दो बच्चे उनके पैरों में लिपटकर रोने लगे। स्कोर शक हुआ और गार्डों ने तुरंत और गार्डों को वहां पर मौके पर बुला लिया। बच्चों से पूछा तो चारों बच्चे रो रहे थे। हर्ष ने इसकी सूचना तुरंत बच्चों के परिजनों तथा अस्पताल प्रशासन को दी।
read more: Jaahnavi Kandula: अमेरिका में भारतीय मूल की छात्रा की मौत, भारत का कड़ा कदम
सुरक्षा गार्ड ने बच्चों को बचाया
सिक्योरिटी इंचार्ज लेखराज की माने तो बच्चों के पैरों से लिपटकर रोने से उनके गार्डों को शक हो गया था इसलिए उन्होंने इस युवक को पकड़ लिया था था बच्चों के परिजनों को मौके पर बुला लिया। बच्चे अब पूरी तरह से सुरक्षित है। बच्चों के परिजनों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चे तो घर से स्कूल के लिए ही निकले थे लेकिन न जाने इस युवक ने उन्हें किस तरह से बहला फुसला लिया और अपने साथ ले जाने लगा। एम्स कर्मचारियों की सूचना मिलने पर वे यहां पहुंचे हैं।
मौके पर पहुंचे हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सचिन की माने तो उन्हें जैसे ही सूचना मिली वे तुरंत मौके पर आ गए और उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बता दिया।