- डीएलएफ गार्डेन सिटी में बंद मकान से टोटियां चोरी करते एक को पकड़कर सुरक्षा गार्डो ने किया पुलिस के हवाले
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Lucknow: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डीएलएफ गार्डेन सिटी के एक मकान से टोटियां चोरी करते हुए राउंड पर निकले सुरक्षा गार्डो ने एक शातिर चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुपरवाइजर ने दबोचे गये शातिर चोर पर कार्रवाई के लिये पुलिस को तहरीर दी है।
चोरी कर रहे चोर को गार्ड ने पकड़ा
मोहनलालगंज में स्थित डीएलएफ गार्डेन सिटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर शिव दर्शन सिंह ने बताया शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब सुरक्षा गार्ड गार्डेन सिटी के अंदर बने ब्लाको में राउंड पर थे। इस दौरान सी ब्लाक के मकान नंबर-152 जो की बंद पड़ा था। उसके अंदर से खटपट की आवाज सुनकर ठीठक कर रूक गये।
मौके से फोन कर अन्य सुरक्षा गार्डो को बुलाकर मकान के अंदर जाकर चेक किया गया। वहा मौजू्द शातिर चोर ने सारे बाथरू मे व किचन में लगी टोटियां खोलकर एक जगह इकट्ठा कर रखी थी। जिसके बाद चोर को माल समेत मौके से दबोचकर कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले किया गया। सुपरवाइजर ने बताया इसके पहले भी गार्डेन सिटी के कई बंद मकानो से टोटियों समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया दबोचे गये शातिर चोर से पुछताछ की जा रही है।
raed more: Jabalpur से Bhopal तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर..
घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोरी
Lucknow: पीजीआई थाना क्षेत्र के एकता नगर, कल्ली पश्चिम में बंद घर का ताला तोड़कर बेखौफ बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को घर लौट कर आने पर हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। राजेश कुमार अपने परिवार के साथ एकता नगर, गली नंबर 04 में रहते हैं।
read more: किसान मेले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की दिखी भीड़
रिश्तेदारी घूमने गया था परिवार
राजेश कुमार ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले परिवार सहित अपने रिश्तेदारी मे गया था। गुरुवार की शाम को आये तो देखा कि घर का मेन गेट बंद था, लेकिन अंदर कमरे के सेंटर लाक और ताले तीनो दरवाजे के टूटे हुए थे। कमरे के अंदर रखी हुई अलमारियों के लाक भी टूटे हुए थे। घर में चारो तरफ सामान फैला हुआ था। हमारे घर का कीमती समान, आभूषण सभी गायब थे। राजेश कुमार का कहना था कि, नकदी एवं जेवरात मिलाकर लगभग पांच लाख का सामान चोरी हुआ है।