Doda Encounter:जम्मू में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसमें उन स्थानीय लोगों को भी दबोचा जा रहा है, जो आतंकियों के मददगार हैं। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने 4 सैन्यकर्मियों की जान लेने वाले आतंकियों की तलाश में अपना सर्च ऑपरेशन पांचवें दिन भी जारी रखा है। इस बीच डोडा से आतंकियों के एक मददगार शौकत अली को पकड़ा गया है।जिसने आतंकियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई थीं। शौकत अली नाम के इस शख्स पर आरोप है कि उसने सोमवार को हुई मुठभेड़ से पहले आतंकियों को कई दिन तक पनाह दी थी और इंटरनेट मुहैया कराया था।
Read more :Bilkis Bano Case: दो दोषियों की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
आतंकी संगठनों के लिए करते हैं काम ओवरग्राउंड वर्कर
शौकत अली का आतंकियों से कनेक्शन बताया जा रहा है और वह ओवरग्राउंड वर्कर है। आतंकी संगठनों में ओवरग्राउंड वर्कर उन लोगों को कहा जाता है, जो सामान्य नागरिक के तौर पर ही रहते हैं। लेकिन आतंकी संगठनों के लिए काम करते हैं। फंडिंग आदि करते हैं और आतंकियों को पनाह देते हैं। ऐसे कई ओवरग्राउंड वर्कर्स पर ऐक्शन लिया जा चुका है। सुरक्षा बलों को संदेह है कि दो से तीन आतंकियों के कई ग्रुप्स डोडा में सीमा पार से घुसपैठ कर चुके हैं। इन आतंकियों को स्थानीय स्तर पर भी मदद मिल रही है और अब ये सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
Read more :IAS ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, UPSC ने दर्ज करवाया केस..
आतंकियों को अपने घर में रखने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कैप्टन बृजेश थापा और तीन अन्य जवान जख्मी हो गए थे। लेकिन जांबाज जवानों को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार को उनकी मौत हो गई। वहीं सूत्रों का कहना है कि शौकत अली ने माना है कि उसने तीन आतंकियों को कुछ दिनों तक अपने घर में रखा था। उसने ना सिर्फ इन आतंकियों को खाने और रहने की जगह दी थी बल्कि वाईफाई भी मुहैया कराया था। उसी की मदद से इन लोगों ने पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से बात की थी।
Read more :Microsoft सर्वर ठप, दुनियाभर में यूजर्स परेशान, Elon Musk ने कहा-सब बंद X चालू
बहुत जल्द आतंकियों को मार गिराया जाएगा’
बता दें कि इस ऑपरेशन में BSF और जम्मू कश्मीर पुलिस की भी मदद ली जा रही है। हैलीकॉप्टर्स और ड्रोन्स की मदद से घने जंगलों में आतंकवादियों को खोजा जा रहा है। डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने कहा कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 2 बार आतंकियों के साथ एनकाउंटर हो चुका है और सिक्योरिटी फोर्सेस आतंकियों के बेहद करीब है। DIG ने कहा कि बहुत जल्द इन्हें मार गिराया जाएगा।