Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व का आज दूसरा चरण है जिसमें देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान के लिए मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.देश भर में बढ़ती गर्मी के प्रकोप के बीच भी मतदाताओं का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है यही वजह है कि,तपती गर्मी और दोपहर की तेज धूप में भी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच दूसरे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक मतदान का अलग-अलग राज्यों में ये रहा मतदान प्रतिशत असम 70.66%,बिहार 53.03%,छत्तीसगढ़ 72.13%,जम्मू और कश्मीर 67.22%,कर्नाटक 63.90%,केरल 63.97%, मध्य प्रदेश 54.83%, महाराष्ट्र 53.51%, मणिपुर 76.06%,राजस्थान 59.19%,त्रिपुरा 77.53%,उत्तर प्रदेश 52.74%,पश्चिम बंगाल 71.84%….रहा.
Read More: सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का DRM लखनऊ ने किया निरीक्षण
13 राज्यों की 88 सीटों पर हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिकॉर्ड मतदान की अपील की. आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हुई है, उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है.
इन दिग्गजों की किस्मत EVM में हुई कैद
आज दूसरे चरण के चुनाव में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में थे. शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के साथ है. यूपी के मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे है. राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं.
Read More: चुनाव से ऐन वक्त पहले संदेशखाली में CBI की छापेमारी में बड़ी मात्रा में गोला बारुद,हथियार बरामद