EC Notice To Bjp-Congress: 18वीं लोकसभा के गठन का चुनाव का बिगुल बज चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान भी सम्पन्न हो चुके है. कल दूसरे चरण के चुनाव होने जा रहे है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने आखिरी समय तक खूब रैलियां और जनसभाएं की. इसी बीच चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सख्त रुख अपनाया है. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण को लेकर भाजपा और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है.
Read More: छठी बार MP के दौरे पर पहुंचे PM Modi,बोलें-“कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है”
29 अप्रैल तक मांगा जवाब
बताते चले कि चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस को नोटिस जारी करते हुए 29 अप्रैल तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब मांगा है. दरअसल, चुनाव आयोग से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की शिकायत की थी और बीजेपी ने राहुल गांधी की शिकायत की थी. जिस पर चुनाव आयोग ने कहा कि, राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी. निर्वाचन आयोग ने कहा कि शीर्ष पदों पर आसीन नेताओं के चुनावी भाषणों के परिणाम अधिक गंभीर होते हैं.
कांग्रेस ने की थी चुनाव आयोग से की शिकायत
आपको बता दे कि, राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने भाजपा चीफ जेपी नड्डा से जवाब मांगा है. पीएण मोदी ने बीते दिनों राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति का सर्वे कर घुसपैठियों में बांटने वाली है.
Read More: 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान..इन सीटों पर बड़े चेहरों की किस्मत EVM में हो जाएगी कैद