One Nation One Election Panel: देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा तेज हैं। वहीं आज इसको लेकर दिल्ली में समिति की दूसरी बैठक होने जा रही है। बता दे कि यह बैठक देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होगी। रामनाथ कोविंद ने देश में एक साथ लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव को एक साथ कराने के लिए विचारों को शामिल किया जाएगा। वहीं इससे पहले भी शनिवार 23 सितंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा बनाई हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक हुई थी।
Read more: पिछले 14 सालों से Box office पर सलमान खान की सोलो रिलीज का सिलसिला जारी
इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों की राय ली जाए
आपको बता दे कि इससे पहले शनिवार को जो कमेटी की पहली बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया कि सबसे पहले इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों की राय ली जाए। इसके तहत जल्द ही सभी राजनीतिक दलों को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। समिति ने अपनी पहली बैठक में ही इस दिशा में आगे बढ़ने के रोड़मैप को लेकर विधि आयोग से भी चर्चा करने का फैसला लिया है। जिसके बाद आज समिति की दूसरी बैठक होगी। दरअसल, वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार जानने के लिए समिति ने विधि आयोग को 25 अक्टूबर को आमंत्रित किया था। जिसमें आज लॉ कमीशन इसको लेकर एक रोडमैप शेयर करेगा।
लॉ कमीशन के चेयरमैन ने कहा
एक देश एक चुनाव को लेकर चर्चाएं तो काफी तेज हैं लेकिन ये कब से लागू होगा, होगा भी या नहीं इस बात में अभी थोड़ा मुश्किल है। जिसको लेकर लॉ कमीशन के चेयरमैन ने कहा कि इसकी एक टाइमलाइन अभी नहीं बताई जा सकती और न इसकी टाइमलाइन तय करना मुमकिन है। इसकी संभावनाएं लगातार तलाशी जा रही हैं।
Read more: पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने की बाप की हत्या…
जानें इस बैठक में कौन कौन शामिल
एक देश एक चुनाव को सरकार की ओर से 7 सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। एक देश एक चुनाव की बनी कमेटी के अन्य सदस्यों में गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं। इनके अलावा 15वें वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव और संविधान विशेषज्ञ डॉ सुभाष कश्यप, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और पूर्व चीफ विजिलेंस कमिश्नर संजय कोठारी हैं।