मुजफ्फरपुर संवाददाता- रुपेश कुमार
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में अब भी शवो की खोजबीन की जा रही है, वहीं नाव हादसें में पीड़ित परिजनों से चिराग पासवान मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया। साथ ही घटना के दिन सीएम नीतीश का मुजफ्फरपुर के skmch me कार्यक्रम था, लेकिन नाव हादसे की जानकारी होने के बाद भी सीएम का घटनास्थल पर नही आना इसको लेकर भी चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला।
नाव हादसे में कई लोग लापता
आपको बता दें की बीतें गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में लोगो से भरा एक नाव पलट गया था जिसमे कई लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई जबकि कई लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया था। इस घटना में 12 महिला पुरुष और बच्चे लापता हो गए थे, जिसमे कुछ का शव तो बरामद हुआ लेकिन अब भी कई लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है।
Read more: मृतिका के भाई का पुलिस पर गंभीर आरोप…
चिराग पासवान की मांग पुल बनाने की मांग
एलजेपी (रात) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा की जो पिछले 75सालो से इस गांव का हाल रहा है क्या आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा, बच्चे नाव से ही उस पार आते जाते रहेंगे। साथ ही कहा की यहां के लोगो की मांग जायज है यहां पुल का निर्माण होना चाहिए, इसको लेकर मैं लिखित रूप से मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से पुल निर्माण को लेकर मांग करूंगा।