Lok Sabha Elections 2024 : देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है और चुनाव से पहले प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी मैदान में ताल ठोंकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कैराना लोकसभा व सहारनपुर लोकसभा सीट से बसपा ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.इस बीच यूपी में बहुजन समाज पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की भी सभी खबरों पर विराम लग गया है।
Read more : China से भारत लाया गया मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रसाद पुजारी,पुलिस ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
BSP ने प्रत्याशियों की घोषणा की
सहारनपुर के नानौता स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के लिए धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें क्षत्रिय समाज की भागीदारी ने अन्य प्रत्याशी के होश उड़ाने का काम किया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन व मण्डल प्रभारी नरेश गौतम,मण्डल प्रभारी सुरेश कुमार आर्य, जिला प्रभारी जगपाल सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम में शमसुद्दीन राईन के द्वारा कैराना लोकसभा प्रत्याशी के रूप में श्रीपाल सिंह राणा व सहारनपुर से माजिद अली के नाम की घोषणा की गई.इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि,भारतीय जनता पार्टी भाई-भाई को लड़ाकर धर्म के नाम पर सत्ता में बैठी है लेकिन हम धर्म के नाम पर नहीं कर्म के नाम पर सत्ता में वापस आएंगे।
Read more : इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एक और बड़ा खुलासा!30 फर्जी कंपनियों ने खरीदे 143 करोड़ रुपए के बॉन्ड
जनता के साथ है हमारा गठबंधन-बसपा
बसपा नेता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि,भाजपा ने देश में हालात बेहद खराब कर दिए हैं,इसलिए हमने देश को बचाने के लिए क्षत्रिय समाज व दलित समाज एंव मुस्लिम समाज के गठजोड़ का ऐलान किया है.प्रदेश में बसपा ही भाजपा को हराने में सक्षम है….रही बात गठबंधन की तो हमारा गठबंधन जनता से है और इसी गठबंधन के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं।
वहीं बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद,संजीव कुमार,विधानसभा अध्यक्ष, सतेंदर राणा, अंकुर राणा, दिलावर राणा, जितेन्द्र कुमार, धीर सिंह, सुधीर सिंह राणा, चौधरी गय्यूर, अजय राणा, प्रदीप राणा, मोहर सिंह, विनोद सहगल सहित कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही।