हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
Hardoi: हरदोई के हरपालपुर कस्बे में गैर पंजीकृत चल रहे हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर SDM ने छापेमारी की है। शुक्रवार को सवायजपुर की उपजिला अधिकारी ने सवायजपुर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टरों की टीम लेकर छापेमारी करने पहुंच गई छापे मारे की कार्रवाई देखते ही गैर पंजीकृत हॉस्पिटल पैथोलॉजी लैब संचालक अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए।
Read more: कलयुगी बाप ने अपनी दुधमुंही बेटी की गला दबाकर की हत्या
सूर्या डाईग्नोंस्टिक पर पहुंच कर जांच पड़ताल की
उप जिलाधिकारी सवायजपुर डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव के द्वारा सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पराग के साथ ग्रामीणों के द्वारा की गई। शिकायतो का संज्ञान लेकर कस्बे के सूर्या डाईग्नोंस्टिक पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जिसमें एक युवक मौके पर मौजूद मिला। जो लैब का रजिस्ट्रेशन नही दिखा पाया। वही वहां पर की गई जांच किट को भी जप्त कर सीज करने की कार्रवाई की गई। दूसरी तरफ सूरज अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मौजूद लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। जबकि कई अल्ट्रासाउंड किए जा चुके थे।
अल्ट्रासाउंड सेंटर से डॉक्टर मौके से फरार
SDM के पहुंचते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर से डॉक्टर मौके से फरार हो गया। गैर पंजीकृत चल रहा न्यू बंधन हॉस्पिटल में भी कई संदिग्ध चीज पाई गई हैं। जहां पर लखनऊ स्थित एक अस्पताल का लेटर पैड पर दवाइयां मरीजों को लिखी जा रही थी। वही हरपालपुर कस्बे में एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब एवं गैर पंजीकृत चल रहे।
दुकानों का सटर गिराकर मौके से फरार
हॉस्पिटल मानक विहीन मेडिकल स्टोर संचालक छापेमारी की कार्रवाई देखते ही अपनी दुकानों का सटर गिराकर मौके से फरार हो गए। उप जिलाधिकारी सवायजपुर डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि दोनो ही हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर को सीज कर दिया गया हैं। सभी को 24 घंटे के अंदर डॉक्टर एवं रजिस्ट्रेशन दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई हैं। अगर नहीं दिखा पाते हैं। तो अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।