उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिगड़े हालत को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने एकदिवसीय अवकाश की घोषणा की है।
Uttarakhand Weather : मानसून के आगमन के साथ ही देशभर में शुरू हुई बारिश ने देश भर में तबाही मचाई हुई है। इसी के चलते उत्तरखंड में भी इन दिनों जारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। ऐसे में प्रदेश के जिला प्रशासन ने विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में नैनीताल की डीएम वन्दना सिंह ने आदेश जारी किया हैं।
दरअसल, भारी बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर चल रही है। जिसकी वजह से पानी आबादी वाले क्षेत्र में भर गया है, लगातार बिगड़ते हालत को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने इलाके के स्कूलों में एकदिवसीय अवकाश रखे जाने का आदेश जारी किया है।
READ MORE : 600 मीटर गहरी खांई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी जीप, 10 से अधिक लोंगो की हुई मौत
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
जिलाधिकारी वंदना के जारी आदेश में कहा गया है कि, ”भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है, साथ ही नदियों नालों का ढेरों में तेज जल प्रवाह आने की संभावना है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 7 जुलाई शुक्रवार को नैनीताल जिले के सभी शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ियों केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित के आदेश जारी किए गए हैं।”
READ MORE : एडवेंचर के दौरान दुर्घटना का शिकार हुई सोनाक्षी सिन्हा..
बारिश की वजह से बंद हुए मार्ग
बीते बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से गुरुवार को धारी-पोखराड़ मार्ग भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया, जिसकी वजह से इस मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गयी है। इसकी वजह से ग्रामीणों और यात्रियों को मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है।
मार्ग पर जमे हुए मलबे को लेकर धारी पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”धारी-पोखराड़ मार्ग पर मलबा आने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वाहनों को कसियालेख-भटेलिया मार्ग और पोखराड़ इंटर कॉलेज के मार्ग होते हुए पदमपुरी से भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मलबे को हटाने के लिए लोनिवि की जेसीबी बुलाई गई है।”