Bihar Education Department: बिहार में लू और गर्मी का सितम लगातार जारी है। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इस बीच बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मनकौल में बुधवार की सुबह भीषण गर्मी से 16 छात्र –छात्राएं बेहोश हो गए थए।
जिस देखते हुए सरकारी स्कूल बच्चों के लिए बंद रहेंगे। 8 जून तक बच्चों को राहत मिली है, लेकिन शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशों के बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने जिलाधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है।
Read more : सरेंडर करने से पहले Arvind Kejriwal ने चला बड़ा दांव,राउत एवेन्यू कोर्ट से कर दी बड़ी मांग
शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी हो रहें बेहोश
वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच शिक्षण कार्य को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत में शिक्षण कार्य बंद रखने पर सहमति जताई लेकिन उन्होंने कहा है कि शिक्षक पहले की तरह स्कूल आएंगे और केवल बच्चों के लिए 8 जून तक राहत मिली है।
बच्चों की छुट्टी पर केके पाठक ने सहमति जताते हुए सभी डीईओ को आदेश दिया है।इस बीच मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमुलतला की है। बता दें कि बुधवार को भीषण गर्मी के कारण जमुई जिले के विभिन्न प्रखंड में करीब एक दर्जन स्कूलों में दो दर्जन से अधिक बच्चे व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बेहोश हो गए थे।हालांकि यह मामला जमुई जिले के अलावा राज्य के अन्य जिलों में देखा गया।
Read more : सोने की तस्करी में पकड़ा गया कांग्रेस नेता का पीए,शशि थरुर ने गिरफ्तारी पर जताई हैरानी…
30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद
बता दें कि बिहार सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सरकारी एवं निजी स्कूलों को 30 मई से 8 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय कई स्कूलों में छात्रों की तबीयत बिगड़ने और बेहोश होने के बाद लिया गया है. स्कूल सिर्फ बच्चों के लिये बंद हैं। शिक्षकों को स्कूल आना होगा। सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी थी। 16 मई से विद्यालयों का नियमित रूप से संचालन हो रहा था।
Read more : ‘अयोध्या में राम जन्मस्थान के लिए पहली लड़ाई सिखों ने लड़ी’- आखिरी चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी
बिहार के इन जिलों में 45 डिग्री के पार पारा
बिहार में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। औरंगाबाद में सबसे अधिक पारा 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9.5 डिग्री ज्यादा है। गया में 47.4 डिग्री, नवादा में 47.3 डिग्री, अरवल में 47.1 डिग्री सेल्सियस पारा रहा, जबकि डेहरी में 46.8 डिग्री, भोजपुर में 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, शेखपुरा में 46.2 डिग्री, राजगीर में 45.6, बक्सर में 45.9 डिग्री, बिक्रमगंज में 46.5 डिग्री सेल्सियस पारा रहा।