बिहार (नवादा): संवाददाता- अनिल शर्मा
नवादा। बिहार के नवादा शहर में गया-हिसुआ पथ NH-82 हाईवे पर एक प्राइवेट स्कूल वैन को हाइवी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान वैन चालक समेत कई बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं, 3 बच्चों को गंभीर घायल अवस्था में पावापुरी विम्स हास्पिटल रेफर कर दिया गया है। जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद से बच्चों में चीख- पुकार मच गई।
एनएच- 82 हाईवे पर हुआ सड़क हादसाः
यह घटना नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के गया-हिसुआ पथ NH-82 की है। जहां एक बेकाबू हाइवी ट्रक ने आगे जा रही बच्चों से भरी स्कूल वैन के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बच्चों से भरा स्कूल वाहन वैन पलट गया। इस दौरान स्कूल वाहन पर सवार चालक समेत कुल 10 स्कूली बच्चें घायल हो गए।
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल सभी घायलों को आनन-फानन में हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसमें 3 बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन तीनों बच्चों को पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
Read more: 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए सुनहरा अवसर बंपर वैकेंसी, यहां करें आवेदन…
वैन चालक समेत 10 छात्र बुरी तरह घायलः
दरअसल, शनिवार को न्यू नालंदा पब्लिक स्कूल की मैजिक वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान गया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल मैजिक वैन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूल वैन पलट गई। जानकारी के मुताबिक रेपुरा गांव और शिवगंज गांव से बच्चों को लेकर स्कूल वैन जा रही थी।
इस दौरान शिवगंज के पास पीछे से आ रहे हाइवी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गौरतलब है कि इस हादसे में ऋषभ कुमार हिसुआ, अमित कुमार, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार और हर्ष कुमार रेपुरा गांव निवासी और अमीषा भारती, अंकुश कुमार, सचिन कुमार शिवगंज निवासी और अंजलि कुमारी फुलवरिया गांव जख्मी हो गये हैं।