एटा संवाददाता: नंदकुमार
- उपजिलाधिकारी और सी ओ ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को किया रवाना
Etah: जनपद एटा के अलीगंज में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्रा छात्राओं ने मतदाता जागरूक यात्रा निकली,जागरूकता रैली का शुभारंभ उपशिक्षा निदेशक डॉक्टर जितेंद्रसिंह,उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी, सीओ सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली में अलीगंज कस्बे के आधा दर्जन विद्यालय के छात्र छात्राओं और अध्यापकों ने हिस्सा लिया है।
read more: विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए CM Yogi,लाभार्थियों से किया संवाद
जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदातान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत कस्बा अलीगंज में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा हाथ में बैनर,पोस्टर लेकर मतदाताओं को जागरूक करने व अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई।
स्लोगन लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया

अलीगंज के डी ए वी इंटर कालेज के मुख्य द्वारा से मतदाता रैली का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात नगला पढ़ाव से मैन बाजार से भ्रमण करते हुए रैली गांधी चरौहा पहुंची। स्कूली छात्र छात्राओं की लंबी लंबी कतारों ने कस्बे भर में भ्रमण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाए,और तख्तियों पर स्लोगन लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया।
read more: पशु चिकित्सा अधिकारी पर व्यापारियों ने लगाए गंभीर आरोप…