Delhi School Holidays: दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। दिवाली के बाद से अभी तक भी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई, स्थिति ऐसी है कि दिल्ली व उससे जुड़े NCR जैसे नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अधिकतर लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं होने लगी हैं। जिससे उनकी तबीयत खराब हो रही है। डॉक्टर्स हर किसी को और विशेष तौर पर बच्चों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।पूरी राजधानी की हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने सरकार को स्कूल बंद करने का सुझाव दिया है।
Read More: Web Series: ‘हिंदुओं ने तो कभी मुसलमानों ने….. ‘, पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, आडवाणी को दी नसीहत
AQI 400 पार होने बंद
बीते साल दिल्ली का AQI 400 पार होने पर स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसमे नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं। इस साल भी दिल्ली व नोएडा के ज्यादातर इलाकों का AQI 350-400 के आस-पास है। साथ ही कई इलाकों में तो AQI 400 के ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में बच्चों से लेकर माता-पिता तक, हर कोई स्कूलों में छुट्टियां शुरू होने का इंतजार कर रहा है।
कब बंद होंगे स्कूल?
इस समय Delhi-NCR की वायु बहुत ही खराब वाली वर्ग में पहुंच चुकी है। मगर अभी तक ग्रैप 4 लागू नहीं किया गया है। दिल्ली के स्कूल ग्रैप 4 लागू होने के बाद ही स्कूलों को बंद किया जाएगा। साथ ही कई माता-पिता सोशल मीडिया पर स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, अगर स्कूलों की बात करें। तो स्कूलों ने भी सावधानी बनाते हुए Morning Assembly से लेकर Outdoor Activities तक, कई चीजों पर रोक लगा दी है। इससे बच्चों को बाहरी हवा के संपर्क में आने से थोड़ा बचाया जा सकता हैं।
बच्चों का रखें खास तौर पर ख्याल
इस मौसम की जहरीली हवा में सांस लेने के बहुत साइड इफेक्ट्स हैं। ऐसी स्थिति में स्कूल बंद होने तक बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है।बच्चों को मास्क लगाने की सलाह दें और उन्हें ज्यादा बाहर खेलने के लिए न भेजें। हवा में सुधार होने तक थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। अगले कुछ दिनों तक भी दिल्ली में अगर ऐसी ही धुंध छाई रहेगी तो स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। पॉल्यूशन ब्रेक के दौरान बच्चों को ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर ही रखें।
Read More:Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सेना का एक पैरा ट्रूपर शहीद, चार जवान घायल
ऑनलाइन एजुकेशन
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूल तो बंद हो ही जाएंगे, मगर इससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योकि, पॉल्यूशन ब्रेक के दौरान बच्चों की ऑनलाइन स्टडी जारी रहती है। इससे उनकी पढ़ाई को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचता है और सिलेबस भी टाइम पर खत्म हो जाता है।हालांकि ऑनलाइन स्टडी के दौरान स्टूडेंट्स को पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत पड़ती है। उनके साथ ही पैरेंट्स की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।