अम्बेडकर नगर संवाददाता- जितेन्द्र निषाद
अम्बेडकर नगर: अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन लोहिया भवन अकबरपुर अम्बेडकरनगर में किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन असीम अरूण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्व प्रथम मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर माननीय विधान परिषद सदस्य अम्बेडकरनगर डॉ हरिओम पांडे,माननीय रामचंद्र कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश, माननीय त्रयंबक तिवारी क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह,पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड जे राम उपस्थित रहे।
Read more: पेट्रोल – डीजल के दामों में भारी गिरावट, देखें रेट लिस्ट
अधिकारियों ने दी जानकारी
अमृत काल मे सहभागिता कार्यक्रम के अवसर पर लखनऊ मुख्यालय से आये समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओ से उपस्थित नवयुवको, छात्र-छात्राओं, प्रबुद्ध नागरिको, उद्यमियो, आगन्तुको का विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जे. राम महाप्रबन्धक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ ने ‘आइये विजनेस करें’ विपिन कुमार पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुगम मुख्यालय ने ‘हाथ मे हुनर’ सिद्धार्थ मिश्रा सहायक निदेशक, छात्रवृति मुख्यालय ने ‘सफलता की कुंजी’ पर प्रस्तुतिकरण करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को उधमिता के प्रति जागरूक करना और वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त की जाए, इसकी जानकारी प्रदान करना है।
यूपी सरकार रोजगारपरक बनाने के लिए कर रही कार्य
माननीय मंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उद्द्यामिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। समाज कल्याण विभाग बिना भेदभाव के पारदर्शी तरीके से जिले में 1.30 लाख बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन यापन के लिए वृद्धावस्था पेंशन प्रदान कर रही है।75,133 पात्र छात्र-छात्राओं को विभाग छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आर्थिक रूप से कमजोर 1333 बालिकाओं का विवाह जनपद में संपन्न हुआ है। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
मुुख्य अतिथि ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान मुुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उद्यमियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज सारा सम्बोंधन युवाओं के लिए है। जितना हम उर्जा से काम करते है। जितनी हमारी कल्पना बड़ी होती है, उतने ही हम अपने आप को युवा महसूस करते है। उन्होंने जनपद के एमएलसी, प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को शुभकामना देते हुए उनके कार्यो की सराहना की।उन्होंने पुलिस अधीक्षक के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से अपराधियों के हौसलो को तोड़ा गया है। वही जहां अपराधी हाथो में हथियार लहराते हुए देखे जाते थे, लेकिन आज जेल के सलाखो के पीछे थर-थर कांप रहे है।
Read more: जीआरपी ने 30 लाख से अधिक कीमत के 151 मोबाइल किया बरामद
योजनाओं के बारे में विस्तार से हुई चर्चा
कार्यक्रम के दौरान माननीय एमएलसी डॉ हरिओम पांडे तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा भी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन मे कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण की योजनाओं को विभिन्न व्यक्ति तथा समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुचाया जाना है।
प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने दो सफल उद्यमियों सुशील जायसवाल सिविल इंजीनियर, नंद भारती डेरी फॉर्म को स्मृति चिन्ह तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत 4 सफल प्रतिभागी मदन पटेल, रक्षा राम, कुलदीप तथा मनीष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सभी धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने समाज कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र, उद्यान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, अग्रणी बैंक, उ.प्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि, महिला कल्याण एवं विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी ली।
B.R अंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
लोहिया भवन में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व माननीय मंत्री जी द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तथा लोहिया की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक न्याय को संविधान के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया है।जिससे समाज के सभी वर्गों को अवसर की समानता प्राप्त हो।उत्तर प्रदेश में डबल इंजन कि सरकार सब को साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है।