Mohammad Shami on Jai Shree Ram:भारतीय टीम के तेंज गेंदबाज मोहमम्मद शमी पिछले लंबे समय से खुब सुर्खीयों में है। वहीं हाल ही में इन्हें अर्जुन आवर्ड से भी नवाजा गया है। उनके भारतीय टीम में शानदर प्रदर्शन के वजह से सरकार के तरफ से इस आवर्ड से सम्मानित किया गया है। इस बीच शमी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होनें हिंदुओं के इष्ट देव राम भगवान का जिक्र किया है। दरअसल शमी चोट के वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, लेकिन शमी लगातर प्रयास कर रहें की वो इस चोट से जल्द से जल्द ठीक हो जाए। वहीं अपने रिकवरी के बीच हाल ही में इस स्टार तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्य में जय श्री राम को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
Reda more : Sharmistha Mukherjee ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर क्यों मांगा न्याय
“जय श्री राम कहने में किसी को क्या दिक्कत है”
दरअसल मोहम्मद शमी अपने इंटरव्यू देते हुए कहा कि- “हर धर्म में आप 4-5 लोग ऐसे मिल जाएंगे जो सामने वाले को पसंद नहीं करते हैं, मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है, जैसे सजदे वाली बात आई थी, अगर आज आपका मंदिर बन रहा है तो जय श्री राम कहने में किसी को क्या दिक्कत है, हजार बार बोलो न, आप हजार बार बोलो, अगर मुझे अल्लाह उ अकबर बोलना है तो मैं हजार बार बोलूंगा क्या ही फर्क पड़ रहा है, इसमें किसी का कुछ जाता नहीं है ना आता है, लेकिन जो गेम खेलता है वो खेल सकता है,’मोहम्म शमी का ये बयान फैंस को काफी पसंद आ रहा है, उन्होंने जिस तरीके से यह बात कही है फैंस वह काफी रास आ रही है।”
Reda more : Haldwani हिंसा का तीसरा दिन,जानें कैसा है आज का माहौल..
प्रतिष्ठित “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया गया
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हाल ही में प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनके भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड भारतीय सरकार की ओर से दिया गया, बता दें कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी, इस वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे।