Saurabh Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत के जघन्य हत्याकांड से हर कोई दहला हुआ है.मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर क्रुरता की सारी हदें पार कर दी लेकिन जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि केस की कड़ी काला जादू से जुड़ी हुई है.आरोपी साहिल के घर की तलाशी में काला जादू और तंत्र-मंत्र के कई सबूत भी मिले जो इस ओर इशारा कर रहे है कि साहिल किस तरह अंध विश्वास से प्रभावित था.
Read More:UP Board Exam 2025: साल्वर गैंग की साजिश का खुलासा, शिक्षकों का बहिष्कार आंदोलन की चेतावनी
पुलिसवालों को कई सवालों के जवाब का इंतजार

मोहब्बत इश्क और प्यार और ना जाने कितने नाम है.इस प्यार के…जो भी इस दलदल में फसता है…वो फसता ही चला जाता है.एक दूसरे को पाने की जिद उन्हें मुजरिम बना देती है लेकिन मेरठ की मुस्कान प्यार में ऐसी अंधी हुई कि उसने अपने हाथों से अपने ही सुहाग को उजाड़ दिया.अब सवाल है कि आखिरकार सौरभ को किस वजह से रास्ते से हटाया गया.लव ट्रायंगल या कुछ और परिवार और पुलिसवालों को इन सवालों के जवाब का अभी भी इंतजार है.इन सब के बीच हत्यारे साहिल को लेकर जो तथ्य सामने आए है…उसने पुलिस प्रशासन के होश फाख्ता कर दिए है.
साहिल के कमरे में कई चीजे बरामद हुई
जब पुलिस ने साहिल के कमरे की तलाशी ली कमरे में अजीब तस्वीरें और भाषा थी.दीवार पर शैतान की पेंटिग भी थी..साहिल पर अंधविश्वासी भी होने का एंगल सामने आ रहा है…साहिल अपनी मरी हुई मां से बात करता था.साहिल के कमरे में कई चीजे भी बरामद की गई है.इतना ही हत्यारे साहिल के घर से जो सबूत मिले है…इससे पता चल रहा है कि उसे नशे की लत भी थी…साहिल जिस किराए के कमरे में रहता था.कमरे में कई बियर की बोतले मिली.बैग और अलमारी में नशे का सामान जब्त कर लिया गया है…दीवारों पर सिगरेट और गांजे की तस्वीर है…पड़ोसियों ने दावा किया कि…साहिल नशे में हमेशा डूबा रहता था.
दोनों ने मिलकर सौरभ के 15 टुकड़े किए

मुस्कान और सौरभ की 6 साल की बेटी भी है जिसका भविष्य बनाना के लिए सौरभ देश से बाहर था. सौरभ साल में 3 से 4 बार मेरठ आता था.इस बार भी वो मुस्कान के जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से लौटा और जन्मदिन का जश्न भी मनाया.इसके बाद मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवाई मिलाई. सौरभ के सो जाने के बाद साहिल भी आ गया.साहिल ने चाकू से वार कर सौरभ को मारा.दोनों ने मिलकर सौरभ के 15 टुकड़े किए.ये मर्डर 3 और 4 मार्च की रात को किया गया.
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने जो खुलासा किया है वो रूह कपा देने वाला है. ऊधर बेटे की हत्या से परिवार के लोग आक्रोशित है.आरोपी पत्नी को फासी देने की मांग कर रहे हैं.इन सब के बीच पस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये मालूम होता है कि दो हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले सौरभ की हत्या हुई थी. सीमेंट में उसकी बॉडी के टुकड़ों को डालकर शरीर की खाल को गलाने की कोशिश की गई थी. धारदार हथियार से बॉडी पार्ट्स काटे गए थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को कहना है कि करियर में ऐसा केस आज तक नही देखा. करीब डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम चला. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरान थे. इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया.
मुस्कान और साहिल की वजह से दो परिवार उजड गए

बता दें कि मुस्कान और साहिल की वजह से दो परिवार उजड गए.एक 6 साल की बच्ची ने अपने पिता को खो दिया.फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है.हत्या का सीन रिक्रिएट किया गया.आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की तैयारी है.