Saurabh Murder Case: मेरठ में बीते महीने हुए सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के खिलाफ पूरे छह पेज की चार्जशीट आज कोर्ट में दाखिल की जाएगी। एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन पूर्ण रूप से इसका अवलोकन कर चुके हैं। कोर्ट ने इस मामले के लिए 12 मई की तारीख का चयन कर लिया है। पुलिस ने चार्जशीट में इस बात की भी पुष्टि की है कि प्रेम प्रसंग में मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई भी लेनादेना नहीं है।
3 मार्च को हुआ था कत्ल…
इंदिरानगर के रहने वाले सौरभ की हत्या 3 मार्च की रात को उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी थी। बता दें कि ये हत्या सीने में चाकू से वारकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले जाकर उसके टुकड़े करके शव को नीले ड्रम डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिया था। हत्या कर 4 मार्च की शाम को मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल के लिए रवाना हो गए थे।
फोरेंसिक रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल
11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन भी मनाया था। एएसपी ने अनुसार सोमवार यानी आज या फिर मंगलवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। दोनों ही आरोपी मुस्कान और साहिल दोषी के रूप में मान लिए गए हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट को भी चार्जशीट में शामिल किया गया है।
इतने दिनों तक किया गया चार्जशीट का अवलोकन…
एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष ने एक सप्ताह तक चार्जशीट का अच्छे तरीके से अवलोकन किया। एएसपी ने अनुसार सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट को दाखिल किया जाएगा। दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more: Saurabh murder case: मुस्कान और साहिल के मोबाइल से मिल रहे अहम सबूत, फोरेंसिक लैब भेजा गया डेटा
जेल में भाई से मिलकर खूब रोया साहिल
सौरभ हत्याकांड का मुख्य आरोपी साहिल से मिलने उसका छोटा भाई दिव्यांश शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार गया था। ऐसे मे जेल मिलते ही मुलाकाती बैरक में दोनों के आमने-सामने आते ही, साहिल अपने भाई को देखकर खूब रो पड़ा। तकरीबन 10 मिनट तक दोनों के बीच मुलाकात हुई।