मिर्जापुर संवाददाता: दीपक मिश्रा
Mirzapur: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची मिर्जापुर,क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम में की शिरकत. इस दौरान उन्होंने कहा मिर्जापुर कृषि निर्यात के बढ़ावा के लिए 29 करोड़ से बनेगा सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र. एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के किसानों के उत्पाद को किया जाएगा निर्यात. पूर्वांचल निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ा हब बन रहा है. किसानों का उत्पाद देश-विदेश में निर्यात के माध्यम से पहुंचेगा.
read more: पहले भेजे जा चुके 5 समन,अब छठा समन जारी,ED ने CM Kejriwal को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा..
अनुप्रिया पटेल ने क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम में शिरकत की
मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार के चुनार के मगरहा सागा सिटी पहुंची. जहां पर उन्होंने क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन संस्था एपीडा देश के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. किसानों के लिए क्षमता संवर्धन और क्रेता विक्रेता बैठक किया जा रहा है. हजारों की संख्या में किसान प्रतिभा कर रहे है.किसानों को विभिन्न तकनीक सत्र के माध्यम से किसान अपने कृषि उत्पादन अनाज फल फूल सब्जी को देश और दुनिया कैसे बेच सके उनको बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश देश का निर्यात में तीसरा स्थान
मिर्जापुर के चुनार के किसानों के मिर्च, मटर, टमाटर अन्य उत्पादन भारी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश देश का निर्यात में तीसरा स्थान है. पूर्वांचल निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ा हब बन रहा है. मिर्जापुर के किसान निर्यात के विकल्प को अपना कर आमदनी बढ़ा सकते हैं. भारत सरकार वाणिज्य उद्योग मंत्रालय और एपीडा के सहयोग से सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र 29 करोड़ की लागत से मिर्जापुर के चुनार में बनेगा उसकी मंजूरी मिल चुकी है. एकीकृत केंद्र हो जाने से निर्यात के करने वाले किसानों के लिए एक ही छत के नीचे सुविधा उपलब्ध होगा.
read more: संदेशखाली में BJP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प,लाठीचार्ज में घायल हुए Sukanta Majumdar