Indian Premier League 2024:आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.ये दोनों ही टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी जहां दोनों के बीच मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है.इस दौरान दोनों टीमों की निगाहें जीतने पर होंगी.दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।
Read More:‘भाजपा सरकार में जो भी काम हुए उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ’अखिलेश का BJP वार
बात अगर संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स टीम की करें तो इससे पहले उसने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी.राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अपने शुरुआती तीन मैचों में से तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है.वर्तमान में अंक तालिका में राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर है.जबकि बेंगलुरू अपने 4 मुकाबलो में से तीन मुकाबले हारकर 8वें स्थान पर है।
Read More:DC के खिलाफ मुकाबले से पहले Hardik Pandya महादेव के शरण पहुंचे
जानें पिच रिपोर्ट?
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मददगार रही है. इस पिच पर बल्लेबाजों का गेंद से अच्छा संपर्क देखने को मिलता है.इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना टीमों के लिए फायदेमंद रहता है.अब तक इस पिच पर आईपीएल के 54 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 34 मुकाबले जीते हैं.पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है.राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए दो बार 197 रन का स्कोर बनाया है।
Read More:मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में सपा दफ्तर के बाहर लगी होर्डिंग,ईद न मनाने की अपील…
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
Read More:‘देश में आतंकवादी हरकतें करेगा,तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे’रक्षा मंत्री के बयान पर भड़का PAK
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मयंक डागर, रीस टॉप्ली।