Sanjay Singh: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर लगातार घमासान जारी है. केजरीवाल की तिहाड़ जेल प्रशासन की मेडिकल रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रतिक्रिया सामने आई है. आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि तिहाड़ जेल (Jail administration) ने ये बात स्वीकार की है अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कई दफा शुगर लेवल कम हुआ है. शुगर लेवल कम (low sugar level) होने पर नींद में अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते है. यहीं नहीं उन्हें शुगर लेवल कम होने के चलते ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है. तिहाड़ जेल की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन भी काफी कम हुआ है.
Read More: Jammu Kashmir: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को रोका,3 आतंकी ढेर
8.5 किलोग्राम वजन कम होने का दावा
ये कई पहली बार नहीं है जब सीएम अरविंद केरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को लेकर दावे किए जा रहे हो या फिर सवाल उठाए जा रहे हो. इससे पहले भी आप के कई नेताओं और मंत्रियों के दावे पर सवाल उठ चुके है. आप सरकार के मंत्रियों और सांसदों द्वारा लगातार अरविंद केजरीवाल के 8.5 किलोग्राम वजन कम होने का दावा किया जा रहा है. इन सब के बीच अरविंद केजरीवाल के वजन को लेकर चल रहे दावे पर तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखा है.
जेल सुपरिटेंडेंट ने दी जानाकरी
जेल सुपरिटेंडेंट के अनुसार 1 अप्रैल 2024 को जब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहली बार तिहाड़ जेल आए थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था. 10 मई को जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से निकलें तो उनका वजन 64 किलोग्राम था. 2 जून को जब जेल में सरेंडर किया तो उनका वजन 63.5 किलोग्राम था. फिलहाल उनका वजन 61.5 (14जुलाई) किलोग्राम है.
Read More: सिनेमा के साथ-साथ,दिलों में बसी Aroma Mani की यादें,65 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
किस कारण वजन में गिरावट ?
इसी कड़ी में आगे जेल सुपरिटेंडेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि कम खाना खाने या कम कैलरी इनटेक के चलते भी वजन में गिरावट हो सकती है. अरविंद केजरीवाल का रोजाना वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की देख-रेख में चेकअप होता है. साथ ही कोर्ट के आदेशानुसार मेडिकल बोर्ड से परामर्श के समय उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहती हैं.
पत्र में क्या लिखा ?
आपको बता दे कि पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली सरकार के कुछ मंत्रियों, एक मौजूदा सांसद और आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से निराधार आरोप लगाए गए हैं. ये जेल प्रशासन को डराने के इरादे से झूठी जानकारी और जनता को भ्रमित करने की कोशिश है.
Read More: MS Dhoni ने Radhika को गले लगाकर दिया आशीर्वाद,मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं Anant की दुल्हनिया