AAP MP Sanjay Singh : ED के अफसर सुबह-सुबह तकरीबन तीन बजे आम आदमी पार्टी (आप) सांसद के आवास पर छापेमारी की। वहूीं शराब कांड घोटाले के प्रकरण में यह छापेमारी की गयी है। ED ने ‘आप’ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया और फिर गुरुवार (5 अक्टूबर) को अदालत में उनकी पेशी हुई। जिसके बाद अब संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। जहां उनसे कई तरह के सवाल पूछे जाएंगे, एक बार हिरासत की अवधि समाप्त होगी, तो उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Read more : सिक्किम बाढ़ आपदा में 22 लोगों की मौत, 98 अभी भी लापता..
जानकारी के मुताबिक, EDसंजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। वहीं शुरुआत में ईडी सीडीआर और दूसरे आरोपियों के बयानों को संजय सिंह के सामने रखकर सवाल करेगी, इसके साथ ईडी की तरफ से सवालों की एक लिस्ट भी तैयार की गई है, जिसे संजय सिंह से पूछा जाएगा। आपको बता दे कि दिल्ली शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा अब सरकारी गवाह बन गया है। उनके बयान के आधार पर ही संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है। आप ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है।
Read more : सात अक्टूबर को FRI में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस में पहुंचेगे गृह मंत्री अमित शाह..
आमने-सामने बैठाकर कर सकती है पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, EDसंजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। वहीं शुरुआत में ईडी सीडीआर और दूसरे आरोपियों के बयानों को संजय सिंह के सामने रखकर सवाल करेगी, इसके साथ ईडी की तरफ से सवालों की एक लिस्ट भी तैयार की गई है, जिसे संजय सिंह से पूछा जाएगा। आपको बता दे कि दिल्ली शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा अब सरकारी गवाह बन गया है। उनके बयान के आधार पर ही संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है। आप ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है।
Read more : विदेशी धरती पर अलीगढ़ के डॉक्टर अनूप राघव द्वारा ज्योतिष का पाठ
संजय राउत ने कहा..
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “मैं इस पर बात नहीं करूंगा कि उन्होंने 2 करोड़ रुपये लिए या नहीं, लेकिन किस सबूत पर उन्होंने सीधे राज्यसभा सांसद को जेल में डाल दिया। मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह, संजय राउत, अनिल देशमुख और हेमंत सोरेन द्वारा सरकार से सवाल पूछने पर, उनके आवास पर ईडी और सीबीआई द्वारा छापेमारी की जा रही है।
Read more : ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा पर तलवार से हमला…
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा..
संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है, ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है, चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे। वहीं मालूम हो कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली ‘आप’ (AAP) की ताकत और भी कम होती दिख रही है, क्योंकि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की पहले ही गिरफ्तारी भी हो चुकी है, हालांकि सत्येंद्र जैन फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर हैं। आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को उन्हें दी गई अंतरिम जमानत की अवधि 8 अक्टूबर तक बढ़ा दी है, इसके साथ 59 वर्षीय नेता की 21 जुलाई को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी।