Sanjay Singh: शराब नीति मामले में घिरे अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी है. संजय सिंह (Sanjay Singh) , आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा जांच जारी है.इसी के चलते अभी तक वे जेल में है.
Read More: बर्गर किंग हत्याकांड का गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में ढेर,शूटर्स भी थे शामिल
‘अरविंद केजरीवाल का वजन साढ़े आठ किलो घट गया’
बताते चले कि अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में गंभीर संकेत आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेल में रहते हुए केजरीवाल का वजन साढ़े आठ किलो घट गया है और उनकी शुगर कई बार डाउन हो चुकी है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया षडयंत्र
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि उनके गिरफ्तार होने के पश्चात केजरीवाल के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा है और वह गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से ईडी के केस में जमानत की संभावना के बारे में भी बताया और कहा कि सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी का षडयंत्र रचा गया था. उन्होंने इसे एक साजिश बताया और कहा कि इससे केजरीवाल के स्वास्थ्य को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी.
Read More: Unnao News: बेरहमी से पत्नी को उतारा मौत के घाट,पति के अवैध संबंधों के चलते हुई थी कहासुनी
ईडी पर उठाए गंभीर सवाल
इसी कड़ी में आगे उन्होंने बताया कि कल के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले में भी ईडी पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं और उन्होंने इसे एकतरफा केस बताया. उन्होंने जालंधर उपचुनाव के नतीजों पर भी टिप्पणी की और कहा कि आम आदमी पार्टी को लगभग 38,000 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने इसे पंजाब की जनता के साथ विश्वास के रूप में देखा.
Read More: ऑनलाइन न्यूड वीडियो चैट का बड़ा खुलासा,महिला की शिकायत पर पुलिस ने की गिरफ्तारी