Sanjay Raut on Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले पर हर दिन एक नया अपडेट सामने आ रहा है. बीते दिन इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अनुज थापन नाम के आरोपी ने आत्यहत्या करने की कोशिश की थी,जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया,वहां पर उसकी मौत हो गई. बता दे कि लॉकअप के टॉयलेट में अनुज थापन ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. इस मामले पर अब महाराष्ट्र में उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.
Read More: Ujjain के आश्रम में हैवानियत!आचार्यों ने नाबालिगों के साथ किया अनैतिक कृत्य
क्या बोले संजय राउत?

सलमान खान के घर पर हमला मामले में आरोपी की मौत पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “पूरा मामला रहस्यपूर्ण है. अगर सलमान खान मामले में कोई आरोपी लॉकअप में मरता है, तो मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय, गृह मंत्री और कमिश्नर जिम्मेदार हैं. हम इसकी जांच की मांग क्यों करेंगे? जब सरकार बदलेगी, तब जांच होगी.”
किस तरह आरोपी ने की आत्महत्या?
आपको बता दे कि, अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्तालय परिसर में अपराध शाखा की इमारत है जिसकी पहली मंजिल पर बने हवालात के शौचालय में थापन ने चादर का फंदा बना कर फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि घटना अपराह्न एक बजे तब संज्ञान में आई जब अपराध शाखा के अधिकारी ने पाया कि थापन काफी देर से शौचालय में है. उन्होंने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया तो उसे शौचालय की खिड़की में बंधे फंदे से लटका पाया गया. अधिकारी ने बताया कि थापन को तुरंत सरकारी गोकुलदास तेजपाल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय हवालात में पांच आरोपी थी.

बताते चले कि, गोलीबारी में थापन के दो सह आरोपियों को जांच के लिए हवालात से बाहर लाया गया था. थापन (23) और सोनू कुमार बिश्नोई (32) को अपराध शाखा की टीम ने पंजाब की फाजिल्का से 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक दोनों ने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी करने वाले हमलावर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार की आपूर्ति की थी.
Read More: दिल्ली शराब मामले में जमानत के लिए SC पहुंचे मनीष सिसोदिया,जानें कब होगी सुनवाई ?