Sanjay Nirupam resigns: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम को कांग्रेस अध्यक्ष ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.संजय निरुपम के ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है.संजय निरुपम के ऊपर लगातार पार्टी के विरोध में बयानबाजी का आरोप लगता रहा है.बताया जा रहा है कि,संजय निरुपम मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट शिवसेना यूबीटी को दिए जाने से नाराज थे उन्होंने इस पर विचार करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को एक सप्ताह का समय दिया था।
read more: HC से केजरीवाल को झटका,CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज
संजय निरुपम ने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा था इस्तीफा
पार्टी से निष्कासित किए जाने के सवाल पर संजय निरुपम ने कहा कि,मैंने कल एक घोषणा की और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया.कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है और पार्टी नेताओं का भी कहना है कि,इसकी विचारधारा दिशाहीन है।संजय निरुपम ने बताया कि,पहले कांग्रेस पार्टी में एक पावर सेंटर हुआ करता था लेकिन इस समय कांग्रेस पार्टी में पांच पावर सेंटर है और पांचों की अपनी लॉबी है जो आपस में टकराती रहती है.इन पांचों सेंटर में सबसे पहले सोनिया गांधी हैं, दूसरे सेंटर में राहुल गांधी,तीसरे में प्रियंका गांधी,चौथे में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आखिरी में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल जी हैं..ये सब अपने प्रकार से राजनीति कर रहे हैं।
क्या होगा संजय निरुपम का अगला कदम?
संजय निरुपम का कहना है कि,जैसे ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया वैसे ही उन्हें निकाल दिया गया कांग्रेस की ये तेजी देखकर मुझे भी अच्छा लगा.आपको बता दें कि,संजय निरुपम ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना नया प्रोफाइल भी अपडेट किया है.उनके खिलाफ हुई कार्रवाई से पहले कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी थी लेकिन उस लिस्ट से भी संजय निरुपम का नाम हटा दिया गया है।हालांकि अब जब कांग्रेस पार्टी ने संजय निरुपम को पार्टी से निकाल दिया है तो सबसे बड़ा सवाल ये है उनका अगला कदम क्या होगा?
मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ने के कयास
संजय निरुपम महाराष्ट्र के एक बड़े नेता हैं जो शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में आए थे उनके लिए अभी भी कई सारे विकल्प खुले हुए हैं इस वजह से उनके बीजेपी में जाने के आसार अभी कम हैं.कयास ये लगाए जा रहे हैं कि,संजय निरुपम एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.अगर उनकी शिवसेना के साथ डील फिक्स होती है तो वो मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के सामने मैदान में उतर सकते हैं.संजय निरुपम के इस सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने यहां से अभी किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.हाल ही में जब गोविंदा शिवसेना में शामिल हुए तो मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी लेकिन अब वो यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे।