कौशांबी संवाददाता : जियार रिजवी
कौशांबी: एशियन जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में कौशांबी के लाल सानिध्य ने इतिहास रच दिया है। 14 देशों को हराकर भारत की ओर से खेल रहे सानिध्य धर द्विवेदी ने गोल्ड मेडल जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है।सानिध्य के गृह जनपद कौशांबी में खुशी का माहौल है।जनपद वासी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें की थाईलैंड में 25 से 30 जुलाई तक एशियन जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।
READ MORE : प्रसिद्ध चिकित्सक शिव कुमार शर्मा की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि..
परिवारजनों में दौड़ी खुशी की लहर
इस टूर्नामेंट में विश्व के 14 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें भारत की ओर से कौशांबी जिले के सिराथू तहसील अंतर्गत गौसपुर नवावां गांव के रहने वाले सानिध्य धर द्विवेदी का चयन हुआ था। 25 से 30 जुलाई तक खेले गए इस टूर्नामेंट में शानिध्य द्विवेदी ने इतिहास रचते हुए सभी देशों के खिलाड़ियों को हराकर जीत हासिल की है और भारत का विश्व में नाम रौशन किया है। सानिध्य को गोल्ड मेडल मिलने की सूचना जैसे ही उनके परिवार एवं जनपद वासियों को हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई।
READ MORE : आज देश मानएंगा Zero Shadow Day, इस समय नहीं दिखेगी परछाई…
पिता को दिया जीत का श्रेय
सानिध्य के घर पर सगे संबंधियों एवं क्षेत्र के लोगों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। सानिध्य द्विवेदी ने इस जीत का श्रेय अपने पिता शैलेंद्र द्विवेदी को दिया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेरे पापा ने भी घर से लेकर ग्राउंड तक में पसीना बहाया है। उन्होंने हर पल मेरा सपोर्ट किया है। इसके अलावा सानिध्य ने अपने कोच, फिटनेस ट्रेनर और गुरुजनों का भी जिक्र किया है। सिराथू तहसील के गौसपुर नवावां गांव के रहने वाले शैलेंद्र धर द्विवेदी पिछले कई वर्षों से अपने बेटे सानिध्य को लेकर लखनऊ में रह रहे हैं और वहीं अपने बेटे के सपनों को साकार करने में उसकी मदद कर रहे है।