Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह (Eisha) के रिश्ते ने दर्शकों को काफी कन्फ्यूज कर दिया है। दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ दिखाई दे रहा है, लेकिन दोनों ही इस रिश्ते को लेकर खुद साफ नहीं हैं। अविनाश (Avinash) ने कई बार ईशा से अपनी फीलिंग्स साझा की हैं, लेकिन ईशा हमेशा इसे दोस्ती का नाम देकर टाल देती हैं। इस उलझे हुए रिश्ते को लेकर अब सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार पर पहुंचे हैं और दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए एक रियलिटी चेक देने की कोशिश करेंगे।
Read More: Chum Darang ने Rajat Dalal को मात देकर Bigg Boss 18 में नया खेल शुरू कर दिया?
सलमान ने अविनाश-ईशा के रिश्ते पर उठाया बड़ा सवाल
एक नए प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार के दौरान अविनाश और ईशा (Eisha) के रिश्ते पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान का कहना है कि दोनों के बीच का अट्रैक्शन और फ्लर्टिंग तो साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन फिर भी दोनों इसे दोस्ती का नाम क्यों दे रहे हैं। सलमान खान ने दोनों को इस उलझन से बाहर निकलने की सलाह दी और कहा कि दर्शकों को भी दोनों के रिश्ते में असमंजस हो रहा है।
सलमान ने पूछा, अविनाश से अटेंशन क्यों ?
आपको बता दे कि, प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) ईशा (Eisha) से सवाल करते हैं, “आप अविनाश को इतना ध्यान क्यों देती हो? आप उनसे अटेंशन भी मांगती हो, तो फिर इस हिचकिचाहट का क्या कारण है?” इस सवाल का जवाब देते हुए अविनाश कहते हैं, “मुझे ईशा के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है, लेकिन यह सिर्फ दोस्ती वाला है।” वहीं, ईशा भी अपनी तरफ से यही कहती हैं कि उन्हें अविनाश अच्छे लगते हैं, लेकिन वह उन्हें केवल एक अच्छा दोस्त मानती हैं।
सलमान ने ईशा को सुनाया मां का मैसेज
इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) ईशा (Eisha) को उनकी मां का मैसेज भी सुनाते हैं, जिसमें ईशा की मां ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी को कभी किसी लड़के से इतना क्लोज होते नहीं देखा। यह सुनकर ईशा का चेहरा उतर जाता है, जो कि दर्शाता है कि ईशा और अविनाश का रिश्ता केवल दोस्ती से कहीं ज्यादा हो सकता है। अविनाश और ईशा की दोस्ती बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक के एविक्शन के बाद और गहरी हुई है।
अविनाश-ईशा के रिश्ते पर सलमान का सवाल
दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति आकर्षण को देखकर कुछ दर्शक मानते हैं कि दोनों अपनी दोस्ती को फुटेज के लिए बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि कुछ फैंस इन्हें एक होते हुए देखना चाहते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान (Salman Khan) के सवालों के बाद इन दोनों के रिश्ते में कोई बदलाव आता है या दोनों वही पुरानी दोस्ती बनाए रखते हैं।
Read More: Allu Arjun को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत, महिला की मौत के बाद हुआ था एक्शन