Kedarnath temple in Delhi : उत्तराखंड की तर्ज पर दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर के बनने पर विवाद छिड़ गया है.दिल्ली में जब से केदारनाथ मंदिर बनाने की खबरें सुनी गई तभी से इसको लेकर साधु-संत समाज में रोष दिखाई दे रहा है.दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ जैसे मंदिर के निर्माण को लेकर विपक्षी दलों और तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि,ज्योतिर्लिंग प्रदेश में ही है और वो दूसरे स्थान पर नहीं हो सकता.उत्तराखंड में संतों के विरोध के बाद मंगलवार को ट्रस्ट ने अब मंदिर का नाम बदलने का फैसला किया है.मंदिर का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 जुलाई को किया था।
Read more :Bihar News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 घायल
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का साधु-संतों ने किया विरोध
दिल्ली में केदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा केदारनाथ मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर चौतरफा इसका विरोध हो रहा है.केदारनाथ धाम में 4 दिन से सभी तीर्थपुरोहित धरना दे रहे हैं.पुरोहितों का कहना है कि,केदारनाथ धाम की महिमा को तारतार करने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा,केदारनाथ धाम एक ही है और उसके नाम का दुरुपयोग करके कहीं और वैसा मंदिर नहीं बन सकता।तीर्थपुरोहितों ने ट्रस्ट को चेतावनी दी है कि,अगर वो मंदिर का निर्माण किसी और नाम पर नहीं करेंगे तो उन्हें मजबूरन कोर्ट जाना पड़ेगा।
Read more :Lucknow में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक…प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद CM योगी का बड़ा निर्देश
ट्रस्ट ने मंदिर का नाम बदलने पर जताई सहमति
केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र रौतेला ने बताया कि,ट्रस्ट मंदिर का नाम बदल देगा अभी फिलहाल मंदिर का नाम केदारनाथ धाम दिल्ली रखा गया है.उन्होंने कहा अगर दिल्ली में बनने वाले मंदिर का नाम केदारनाथ मंदिर रखने से आहत हैं तो मंदिर का नाम ट्रस्ट बदल देगा.सीएम पुष्कर धामी को मंदिर के शिलान्यास के मौके पर बुलाए जाने को लेकर ट्रस्ट के संस्थापक ने कहा….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धर्म रक्षक हैं इसलिए उन्हें शिलान्यास कार्यक्रम में बुलाया गया था….सीएम धामी का मंदिर ट्रस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।
Read more :Gujarat में इस वायरस से हो रही बच्चों की मौत, अब तक 6 की गई जान, जानिए क्या हैं इसके लक्षण
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी जताई आपत्ति
इस बीच श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि,दिल्ली में बन रहे मंदिर से उत्तराखंड सरकार का कोई संबंध नहीं है.उन्होंने कहा…अगर कोई बदरी—केदार के नाम का दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.
वहीं उत्तराखंड में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगे 228 किलोग्राम सोने की कथित चोरी के संबंध में जांच कराए जाने की मांग की और कहा कि,मीडिया भी ये मुद्दा नहीं उठाती है.228 किलोग्राम सोना केदारनाथ मंदिर से चोरी हो गया इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अभी तक इसमें कोई जांच नहीं बैठाई गई.उन्होंने ये भी कहा कि, केदारनाथ मंदिर दिल्ली में नहीं बन सकता।