Seema-Sachin News:पाकिस्तान से नेपाल की सीमा पार करके भारत आई सीमा हैदर और कथित तौर पर उनके पति सचिन मीणा की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीमा हैदर व सचिन मीणा के वकील एपी सिंह और शादी कराने वाले पंडित समेत बारातियों को समन जारी किया है. कोर्ट ने इन सभी को अगली सुनवाई तक पेश होने के लिए कहा है. हालांकि, कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई को 27 मई तक के लिए टाल दिया है.
Read More:Jaunpur में दिलचस्प हुई लड़ाई! BSP ने धनंजय सिंह की पत्नी को उतारकर बढ़ाई सपा-भाजपा की टेंशन
पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने दी चुनौती
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकिल मोमिन मलिक ने बताया कि, “सीमा और सचिन मीणा की हाल में मनाई गई शादी की सालगिरह को अदालत में चुनौती दी गई है. इस कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए हैं, उनको भी मामले में पक्षकार बनाया गया है. अदालत में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि को अदालत में चुनौती दी गई है.”
Read More:“हम सार्वजनिक माफी मांगना चाहते हैं”-,पतंजलि विज्ञापन केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बोले रामदेव..
सीमा हैदर ने कब किया धर्म परिवर्तन?
अधिवक्ता मोमिन मलिक के मुताबिक, सीमा को अदालत में ये साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया. इसके अलावा नाबालिग बच्चों का धर्म भी इस प्रकार नहीं बदला जा सकता है. जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उन्हें सुनवाई की तारीख को अदालत में हाजिर होना है और अगर ये सभी 25 मई को कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि एकतरफा सुनवाई हो सकती है.
Read More:रामलला के गर्भ गृह में स्थापित हुई 1.5 क्विंटल की स्वर्ण रचित रामचरितमानस
सीमा का पाकिस्तानी पति भी आ सकता है भारत
गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर जल्द ही भारत आ सकते है. कोर्ट में गवाही देने के लिए उनके भारत आने की संभावनाए बन सकती है. वकील मोमिन ने कहा कि गुलाम के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसे वो कोर्ट में पेश करेगा.
Read More:पकड़े गए सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनो आरोपी, अमेरिका-पुर्तगाल से जुड़ा घटना का कनेक्शन…
सीमा को बताया गुलाब हैदर की पत्नी
वकील मोमिन मलिक ने बताया कि कागजों में आज भी सीमा गुलाम हैदर की पत्नी है तो फिर किस आधार पर ये सभी सीमा को सचिन की पत्नी कहते हैं. जो कि सरासर इलीगल है. सीमा हैदर को सचिन की पत्नी कहने पर इन सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया है.
Read More:Amitabh Bachchan ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ फिर लौटने को तैयार,इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन..