SA vs PAK World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 25वां मैच खेले जा चुके। आज शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर 2023 को 26वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टीम का आमना- सामना चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। विश्वकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमे 5-5 मुकाबले खेल चुके है।
जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम को 4 मैचों में जीत और 1 मैच में हार का मुख देखना पड़ा, वहीं पाकिस्तान टीम ने भी 5 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 2 मुकाबलें में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे। पाकिस्तान टीम के लिए आज का मैंच जीतना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान अगर आज दक्षिण अफ्रीका से हार जाता है तो वह विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा। इसीलिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज का मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दे। वही बात दक्षिण अफ्रीका की करें तो टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है। कप्तान क्विटंन डिक्वाक विश्व कप में 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Read More: भारत के दोबारा वीजा शुरू करने के फैसले को कनाडा ने बताया अच्छा संकेत
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बींच विश्वकप 2023 का 26वां मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह संतुलित पिच है। जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। इस मैदान की पिच आमतौर पर सूखी है और इसकी वजह से स्पिनर्स गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो विकेट थोड़ी धीमा हो जाती है। ऐसे में चेपॉक स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने का फैसला करना पसंद करती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन का है। पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 221 रन है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 50% मैच जीते हैं, इसलिए यहां टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।
Read More: स्थ्य समेत तीन विभाग भी नहीं रोक पा रहे डेंगू का डंक
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवनः
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवनः
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।