SA vs NZ World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 32वां मैच खेले जा चुके। आज बुधवार यानी 31 अक्टूबर 2023 को 31वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैड टीम का आमना- सामना पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मैदान में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमे 6-6 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम 1 मुकाबलों में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं बंग्लादेश की टीम ने भी 6 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 4 मुकाबलें में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बींच विश्वकप 2023 का 32वां मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला जाएगा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच पुणे के इस मैदान की सभी पिचें काली मिट्टी की हैं, जहां एक समान उछाल देखने को मिलता है। एक समान व्यवहार के चलते यहां पर बल्लेबाजी करना आसान माना जाता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 301 रन है। विश्व कप 2023 में 19 अक्टूबर को यहां बांग्लादेश और भारत के बीच मैच खेला गया था। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल किया था।
Read More: समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती…
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आंकड़े
पुणे के इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 8 मैच खेले गए हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी 4 ही मैचों में जीत नसीब हुई है। यहां सर्वोच्च स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम (356 बनाम इंग्लैंड, 2017) के नाम है। सबसे छोटा स्कोर भी भारत (232 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013) के ही नाम है।
Read More: लोकसभा चुनाव : जानें आगरा सीट का मुगल काल से राजनीतिक तक सफर
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवनः
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रॉसी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवनः
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उपकप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, विल यंग।