Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। जनपद में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। गांव देहात के ईंट भट्टा पर कार्य करने वाले मजदूरों से रोजाना 20,25 शराब के क्वार्टर दिखाकर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन क्षेत्र में संचालित देसी शराब के ठेकों के लिए कोई भी नियम कानून नहीं है। समय से पहले शराब बेचने वालों से पुलिस कोई पूछताछ नही करती है। क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों से कभी भी शराब खरीदी जा सकती है। सुबह क्षेत्र में संचालित तीन शराब के ठेकों के सामने परचून के खोका (दुकान) से अवैध बिक्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
Read more : नहीं थमी बृजभूषण की मुश्किलें,अगली सुनवाई में BJP नेता पर कोर्ट तय करेगी आरोप
एक ठेके की घटना नहीं है बल्कि सभी ठेकों का यही हाल
सूत्रों की माने तो क्षेत्र में संचालित देशी शराब के ठेकों पर 24 घंटे शराब की बिक्री खुल कर की जाती है। जबकि विभागीय और प्रशासन की ओर से शराब को बेचने का समय सुबह दस बजे से लेकर रात के दस बजे तक निर्धारित किया गया है। रात दस बजे के बाद सेल्समेन के द्वारा शटर तो गिरा दिए जाते हैं लेकिन असली खेल उसी समय शुरू होता है। रात से लेकर सुबह 10 बजे तक। दो बार शटर को पीटने पर शराब का क्वाटर खुद-ब-खुद खिड़की से बाहर निकल आता है। यह किसी एक ठेके की घटना नहीं है बल्कि सभी ठेकों का यही हाल है। जिसका वीडियो बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Read more : Mamata Banerjee का बड़ा आरोप,”BJP ने बंगाल में रामनवमी पर करवाई हिंसा”
समय से पहले महंगे रेटों में बेची जाती है शराब
देशी शराब का जो क्वार्टर ठेके से 70 रुपए में मिलता है। उसे यह कथित तस्कर सुबह से ही 100 रुपए में बेकते है। भारतीय आरएसएस के खंड सेवा प्रमुख नौहझील रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग के सभी जिम्मेदारों को इस बात की जानकारी है। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है।
Read more : MI vs PBKS के बीच धमाकेदार मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट..
जान कर भी अंजान बन रही पुलिस
क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों से शराब की बिक्री 24 घंटे होने की जानकारी थाने में तैनात हर सिपाही से लेकर थाना अध्यक्ष को भी है। इसके बावजूद भी जब सामाजिक स्तर पर काम करने वाले क्षेत्र के लोगों के द्वारा पुलिस को शराब की अवैध बिक्री की जानकारी दी जाती है तो पुलिस अनजान बनकर उनका उपहास उड़ाती नजर आती है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक के संचालकों व उनके सेल्समैन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।