राष्ट्रीय स्वसंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को भारत की सच्ची स्वतंत्रता बताया है।उन्होंने कहा था कि,सही मायने में 22 जनवरी 2024 को देश को असली आजादी मिली।मोहन भागवत के इस बयान पर अब बवाल शुरु हो गया है।बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन मौके पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को लेकर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि,मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताने की हिम्मत रखते हैं कि,वे स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं?
Read More:मंदिर-मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत की सख्त टिप्पणी,RSS चीफ ने क्या CM योगी की ओर किया इशारा?
मोहन भागवत के बयान पर मचा बवाल
राहुल गांधी ने कहा,मोहन भागवत ने कल जो कहा वह देशद्रोह है क्योंकि इसमें कहा गया है कि….संविधान अमान्य है,अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी।यह कहना कि,भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली हर एक भारतीय व्यक्ति का अपमान है और अब समय आ गया है हम इस बकवास को सुनना बंद करें क्योंकि ये लोग सोचते हैं वे बस रटते रहेंगे और चिल्लाते रहेंगे।कांग्रेस सांसद के.सी वेणुगोपाल ने कहा, मोहन भागवत का बयान पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी है।आप जानते हैं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हजारों भारतीयों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।मोहन भागवत ने कहा कि,भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली उन्होंने महात्मा गांधी सहित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों का अपमान किया है उनका यह राष्ट्र विरोधी बयान था।
राहुल गांधी ने बताया राष्ट्र विरोधी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा,आरएसएस ने आजादी के लिए कभी लड़ाई ही नहीं लड़ी इसलिए देश को जो स्वतंत्रता मिली उसे आरएसएस स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है यही उनकी असली विचारधारा है।कांग्रेस सांसद और गौरव गोगोई ने कहा,आरएसएस नेता मोहन भागवत ने काफी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है।उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम,भारत के हर शहीद का अपमान किया है जिन्होंने देश के हर कोने में अपनी शहादत दी है इस टिप्पणी की निंदा पूरे देश को करनी चाहिए।
भाजपा ने राहुल गांधी पर बोला जुबानी हमला
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके अपने नेता द्वारा उजागर हो गया है।मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि,उन्होंने वह स्पष्ट रूप से कहा जो देश जानता है-वह भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं! यह कोई रहस्य नहीं है कि,श्री गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र के शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध हैं जो भारत को अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं।कांग्रेस का इतिहास उन सभी ताकतों को प्रोत्साहित करने का रहा है जो एक कमजोर भारत चाहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नेता गौरव भाटिया ने कहा,एक ऐसा वक्तव्य सामने आया है जिससे हर नागरिक को ठेस लगी है।राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं,भारत का नेता प्रतिपक्ष कहता है कि हम भारत से लड़ रहे हैं…भारत को एक वफादार और जिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष चाहिए।राहुल गांधी के शब्द, क्रियाएं और विश्वास भारत की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाते हैं।ये पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने इस प्रकार का बयान दिया है आप ऐसे वक्तव्य क्यों देते हैं? ‘The Fight is Against the Indian State itself.’ ये बहुत चिंताजनक बात है।