Rahul gandhi News: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ऊपर हमलावर है।बुधवार को इस पूरे मामले पर गृह मंत्री ने अपनी सफाई दी इसके बाद भी आज सुबह से एक बार फिर विपक्ष गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग पर अड़ा हुआ है।संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद से ही इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम विपक्षी दल उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
संसद परिसर में घायल हुए बीजेपी सांसद
कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आज सुबह इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला।अमित शाह के द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
इस बीच संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी संसद में गिरने से घायल हो गए जिसके बाद उन्होंने इसका आरोप राहुल गांधी पर लगाते हुए कहा,राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी वहां आए एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।
Read more :Sonu Sood ने ‘लापता लेडीज’ के लिए तोड़ी चुप्पी, बोले – लोगों के दिलों में जगह बनाना करता है मैटर…
विरोध में नीली टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे राहुल गांधी
भीमराव आंबेडकर के समर्थन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज एक रंग में रंगे नजर आए।अमित शाह की टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल और प्रियंका गांधी संसद में नीले रंग की टीशर्ट और साड़ी में नजर आईं।बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के आरोप पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा,मैं जब संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था तो भाजपा सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे मुझे धमका रहे थे तब यह हादसा हुआ।राहुल गांधी ने कहा,संसद में जाने का हमको अधिकार है मुख्य मुद्दा है भाजपा के लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।
Read more :Kulgam में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़.. 5 आतंकियों को ढेर, 2 जवान घायल
संजय राउत ने की अमित शाह से माफी की मांग
कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी को लेकर अमित शाह से माफी की मांग कर रहे हैं।शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा,अमित शाह से गलती हो गई उनकी जुबान फिसल गई तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए अमित शाह बड़े नेता हैं सदन में अपनी मस्ती में बोल रहे थे लेकिन हमारे लिए आंबेडकर तो भगवान हैं उन्होंने वंचितों को शिखर तक पहुंचाया उनका अपमान देश नहीं सहेगा।