Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हिंदू’ बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। संसद में मंगलवार को भी इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं ने राहुल से माफी की मांग की है, जबकि भाजपा सांसद संतोष पांडे ने राहुल को कड़ी टक्कर दी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदू को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासन अभी भी जारी है। राहुल के बयान के बाद सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी से माफी की मांग तक कर डाली।
संतोष पांडे का राहुल पर पलटवार
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा (BJP) सांसद संतोष पांडे ने राहुल गांधी को कड़ा जवाब दिया। पांडे ने राहुल के ‘हिंदू’ बयान के जवाब में छत्तीसगढ़ के महादेव एप घोटाले का भी जिक्र किया। पांडे ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार भोलेनाथ की तस्वीर दिखा रहे थे। छत्तीसगढ़ में आपके पूर्व सीएम महादेव जी के नाम से सट्टा चला रहे थे। जनता ने उन्हें निपटा दिया। भोलेनाथ को हल्के में ना लें।”
Read more: UP News: अमरोहा में बारिश का कहर; दो मकान गिरे, महिला और बच्चे की हुई मौत
शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर वार
आज सदन में अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने राहुल गांधी के भाषण और उनकी ‘हिंदू’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में कहा, “अग्निवीर योजना, ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं। सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं… यह बीजेपी की रणनीति है।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 400 पार का नारा दिया गया था, लेकिन पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है।” इस पर संतोष पांडे (Santosh Pandey) ने सपा सांसद अखिलेश यादव पर भी जुबानी हमला किया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “अखिलेश जी, जरा से कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठे हो फलसफे में… लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है।”
Read more: UP कैबिनेट बैठक में अहम फैसले…कृषि विकास को दोगुना करने का लक्ष्य तय,शिक्षकों का बढ़ा मानदेय
हिंदू हिंसा पर सवाल
संतोष पांडे ने राहुल गांधी के ‘हिंदू हिंसा’ वाले बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, “क्या हिंदू हिंसक हो रहा है? बीजेपी हिंसा की बात करती है। कर्नाटक में प्रवीण नेत्तारू की हत्या क्या हिंदू समाज ने की थी? राजस्थान में कन्हैया की हत्या हिंदू समाज ने की थी? जम्मू-कश्मीर में हमला करने वाले किस समाज के हैं? फिलिस्तीन के नारे लगाने वाले किस समाज के हैं?”
Read more: UPPCS-J मुख्य परीक्षा 2022 में कॉपियों की धांधली, 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां बदली थीं
राहुल गांधी के बयान पर विवाद
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण के दौरान भगवान शिव की तस्वीर दिखाई, जिसे देखकर स्पीकर ओम बिरला ने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई। राहुल गांधी के इन बयानों को हिंदुत्व की गरिमा को ठेस पहुंचाने के कारण कार्यवाही से हटा दिया गया। राहुल ने अपने भाषण में बीजेपी पर अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों को डराने, उन पर हमला करने और उनके खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया।