Bihar Assembly News : बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला ।Bihar को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर से राजनीति गरमा गई है। वहीं आज आखिरी दिन भी सदन के अंदर और बाहर विपक्षियों सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बिहार विधानसभा में विपक्षी दल पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए।साथ ही प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान बिहार विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षियों सदस्यों को चेताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे डाली।
Read more : Kargil Vijay Diwas: आतंकियों के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे…पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा
“बिहार को झुनझुना थमा दिया है”
दरअसल बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन के अंदर और बाहर बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग ने खूब जोर पकड़ा। बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे प्रारंभ हो इसके पूर्व राजद, कांग्रेस समेत वाम दल के नेताओं ने विधानसभा पोर्टिको में पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया और बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग उठाई।वहीं राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग काफी पुरानी है।
सदन नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद से यह प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन पिछले 20 सालों से इस मांग को केंद्र सरकार ने लटका करके रखा हुआ है।वहीं वीरेंद्र ने कहा कि विशेष दर्जे की मांग के विरुद्ध केंद्र सरकार में बजट 2024-25 में बिहार को झुनझुना थमा दिया है। अब इस झुनझुने को लेकर सरकार और उसके नेता इसे बजा रहे हैं। ताली बजा रहे हैं। विधानसभा परिसर में यह प्रदर्शन करीब 15 मिनट तक चला।
Read more : Sultanpur Court : मानहानि केस में MP MLA कोर्ट में पेश होंगे Rahul Gandhi,दर्ज कराएंगे बयान
स्पीकर ने विपक्षी विधायकों को दी चेतावनी
विपक्ष के नेताओं ने इस दौरान रिपोर्टर टेबल भी पलटने की कोशिश की। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सदन के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने प्रश्नकाल चलाने का फैसला किया और कर्मचारियों के लिए रखे गए फर्नीचर को पलटने की कोशिश कर रहे विपक्षी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘ये विधानसभा के कर्मचारी हैं। यदि आपके कृत्यों के कारण कोई घायल होता है, तो मैं कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।
सदन के बीचों-बीच बैठे विपक्षी सदस्यों ने भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम को कुर्सी पर बैठाया गया और उन्हें सदन का ‘‘अध्यक्ष’’ कहकर संबोधित करते हुए समानांतर ‘‘कार्यवाही’’ संचालित करने का असफल प्रयास किया।
Read more : Prabhat Jha: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा का इलाज के दौरान निधन,सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
विपक्षी विधायक ने किया वॉक आउट
वहीं प्रश्नकाल समाप्त होने तक विपक्षी विधायक सदन के बीचों-बीच डटे रहे लेकिन बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है और वे सदन से बहिर्गमन कर गये। विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए कई स्थगन प्रस्तावों पर अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘यह अजीब बात है कि जिन लोगों ने ये प्रस्ताव प्रस्तुत किए, उन्होंने सदन में उपस्थित रहने की भी जहमत नहीं उठाई।