DELHI: 2000 रुपये का नोट जमा कराने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2 हजार के नोट वापस ली जा रही है। बता दे कि इस 5 दिन में वापस ले लिया जाएगा। अगर आपको भी 2000 रुपये को नोट जमा करना है तो जल्द ही अपने बैंक (जिसमें आपका अकाउंट हो, वहां वापस कर सकते हैं) या फिर किसी भी बैंक में बदल सकते है। बता दे कि अभी भी लगभग 240 बिलियन रुपये (2.9 बिलियन डॉलर) मूल्य के नोट प्रचलन में हैं। वहीं सितंबर खत्म होने को आया है और इसी के साथ चलन में मौजूद सबसे बड़े 2000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन भी आ गई है। बता दे कि आरबीआई ने इसके लिए 30 सितंबर की अंतिम तारीख तय की है, जिसमें सिर्फ 5 दिनों का वक्त बचा है।
Read more : आज का राशिफल: 26-september-2023 , aaj-ka-rashifal- 26-09-2023
इस दिन को डेडलाइन खत्म हो रही..
RBI के मुताबिक अब तक 3.56 ट्रिलियन रुपये (2 हजार के नोट) बैंक में जमा हो चुके हैं,लेकिन अभी भी 7% नोट प्रचलन में हैं जिन्हें बदलवाने के लिए बहुत कम समय बचा है।वहीं बैंक ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने अनुरोध किया है। इसके साथ 30 सितंबर, 2023 को डेडलाइन भी खत्म हो रही है।
Read more : जालसाजों ने महिला को मोहरा बनाकर पत्रकारों के खिलाफ दिलाई गैंगरेप की झूठी तहरीर
इस दिन बंद रहेंगे बैंक..
वहीं बैंकों में जाने से पहले आपको एक बार होलीडे लिस्ट भी जरूर देख लेनी चाहिए। आपको बता दे कि बैंक 25 सितंबर से 27 सितंबर यानि सोमवार से बुधवार को खुले रहेंगे। वहीं गुरुवार यानी 28 सितंबर को मिलाद -उल-नबी और ईद-उल-मिलाद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ शुक्रवार और शनिवार यानी 29 और 30 सितंबर को रेगुलर टाइमिंग के मुताबिक बैंक खुलेंगे। यानी आपके पास केवल 25 से 27 सितंबर और 29 से 30 सितंबर की तारीख 2000 के नोट को एक्सचेंज करने के लिए बचे हैं तो जल्दी करिए।
Read more : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर BJP कार्यकर्ता मिलन समारोह का हुआ आयोजन
बैंक या फिर किसी भी बैंक में बदलना होगा..
RBI ने एक बात साफ किया है, आप अभी भी 2000 रुपये के नोट को लेकर आप नोटबंदी न समझें। साफ-साफ शब्दों में ऐसे समझें कि आप अभी इस 2000 रुपये के नोट को बाजार में चला सकते हैं। इससे सामान खरीद सकते हैं। किसी के साथ 2000 रुपये का लेन-देन कर सकते हैं। ये पूरी तरह से वैलिड हैं और अगर इसे लेने से कोई भी मना नहीं कर सकता है, लेकिन सिर्फ ये 30 सितंबर 2023 तक ही। यानि कि इस तारीख से पहले आपको ये नोट अपने बैंक या फिर किसी भी बैंक में बदलना होगा।