PBKS vs RR: आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई. दोनों के बीच का ये मुकाबला मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 147 रन बनाए और 148 रनों का टारगेट राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा. राजस्थान टीम ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत हासिल कर ली और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
Read More: BJP के संकल्प पत्र को आतिशी ने ‘जुमला’ करार दिया,कहा-‘भारत में 25 फीसदी युवा बेरोजगार हैं’
पंजाब किंग्स की यह चौथी हार
आपको बता दे कि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह टेबल में टॉप पर है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही. राजस्थान की लिए थोड़ी सी मुश्किल जरुर थी,लेकिन आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रन बनाने थे,जिसको टीम ने पूरा कर लिया. अर्शदीप सिंह के उस ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना था. फिर शिमरॉन हेटमायर ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर प्रेशर कम कर दिया. हेटमायर ने चौथी गेंद पर दो रन बनाए. उसके बाद पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी.
यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके लगाए. वहीं हेटमायर 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. हेटमायर ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया. तनुष कोटियन ने 24 और रियान पराग ने 23 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा और सैम करन ने दो-दो विकेट चटकाए.
Read More: अपहरण मामले में पूर्व मंत्री के आवास को पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम ने किया सील
पंजाब टीम में किसने कितने रन बनाए ?
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 147 रन बनाए. पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान आशुतोष शर्मा ने तीन छक्के और एक चौका लगाया. वहीं जितेश शर्मा ने 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 21 रनों की पारी खेली. बाकी के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए केशव महाराज और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए. वहीं कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता हाथ लगी.
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा. इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल. इम्पैक्ट सब: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक
Read More: ‘BJP ने वादा करके किसानों को MSP की गारन्टी नहीं दी’बिजनौर से अखिलेश यादव का प्रहार