RPSC RAS Pre Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स की परीक्षा बीते दिने 1 अक्टूबर 2023 को संपन्न हो गई है। इस बार RAS-प्री एग्जाम में 65.71 प्रतिशत उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज हुई है। परीक्षा स्थल पर देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए एंट्री नही दी गई। इसके साथ ही परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इससे पहले RAS-प्री एग्जाम के लिए 6 लाख 96 हजार 969 उम्मीदवार ने आवेदन किया था। जिसमें 2 लाख 39 हजार 12 उम्मीदवारों नही पहुंचे। आयोग का कहना है कि हर उम्मीदवार के हिसाब से आयोग 100 रुपए खर्च करता है। ऐसे में इन अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवार के चलते आयोग को 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
10 करोड रुपए का हुआ नुकसान
Read more: न्यायाधीशों,अधिवक्ता और न्यायलय कर्मियो ने साफ- सफाई का चलाया अभियान
साल 2023 से लेकर 2003 (पिछले 20 सालों) में हुए पिछले 8 RAS परीक्षा की बात करें, तो आयोग को इन अनुपस्थित रहने वालों उम्मीदवारों के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं 2013 के RAS-प्री में तो आवेदन करने वालों में आधी से ज्यादा संख्या में उम्मीदवार आए ही नहीं थे। राजस्थान की लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा में इस बार आवेदन करने वाले 6,96,969 उम्मीदवारों के लिए पूरे शहर 46 जिलों में 2158 सेंटर बनाए गए थे। अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन को लेकर राज्य सरकार की नई व्यवस्था शुरू हुई है। जिसमें अभ्यर्थी को केवल एक बार ही फीस देनी होती है। ऐसे में आगामी परीक्षाओं में आयोग को भारी खर्चा उठाना पड़ सकता है।
Read more: गोंडा में विश्वविद्यालय बनाये जाने के लिए जगह जगह हो रहे धरना प्रदर्शन..
एक उम्मीदवार पर औसतन 100 रुपए होता है खर्च
RPSC के सेक्रेटरी (IAS) रामनिवास मेहता ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी पर परीक्षा आयोजित कराने के लिए औसतन 100 रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में लाखों उम्मीदवार के अनुपस्थित रहने के कारण पेपर छपवाने, पेपर पहुंचाने, सेंटर की व्यवस्था करने, एग्जामिनर लगाने, चेकिंग करने में काफी सारा खर्च हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बेवजह और बिना योग्यता के फार्म भरने वालों की जांच की जा रही है। इससे आने वाले समय में ऐसे उम्मीदवार पर अंकुश लगेगा। इसके साथ अन्य विकल्प भी तलाश रहे हैं कि ऐसे लोगों पर कैसे अंकुश लगाया जाए।