हरदोई संवाददाता- हर्ष राज सिंह
हरदोई। काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन ट्रेन पर सवार महिला को ट्रेन में ही प्रसव हो गया। वह अपने पति के साथ बरेली से बनारस जा रही थी। इसके चलते महिला को हरदोई रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के प्रसव होने से ट्रेन 10 मिनट डिले हो गई लेकिन आरपीएफ के इस कार्य की लोगों ने सराहना की है।
बताया गया कि बदायूं जिले के पसेई थाना लाठर चौक निवासी मुलायम अपनी पत्नी सुमन व अन्य लोगों के साथ काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 15044 पर सवार होकर बरेली से बनारस जा रहा था। इसी दौरान उसकी गर्भवती पत्नी के प्रसव पीड़ा हुई। जिसके चलते उसने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया।
महिला को कराया गया अस्पताल में भर्ती
इस पर लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी। इसलिए ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। वहां महिला कांस्टेबल नितिन डूडी, सहायक उप निरीक्षक वेदाराम सिंह की मदद से महिला को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस 102 की मदद से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सब के बीच आरपीएफ और जीआरपी के जवानों का अहम योगदान रहा।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल हरदोई आर बी सिंह ने बताया कि ट्रेन में प्रसव का मामला सामने आया है। हरदोई स्टेशन से पहले काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली 15044 एक्सप्रेस में चेन पुलिंग हुई थी। जिसको ट्रेन मैनेजर द्वारा ठीक कर हरदोई स्टेशन पर ठहराव कर दिया गया। जहाँ सूचना पर आरपीएफ़ द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से महिला को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रेन में ही गर्भवती महिला को प्रसव हो गया था।
चेन पुलिंग को लेकर किया गया जागरूक
फ़िलहाल जच्चा व बच्चा सुरक्षित है। आरपीएफ़ के कार्य की लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। ट्रेन में गूंजी किलकारी के चलते ट्रेन लगभग दस मिनट तक डिले हुई। अभी कुछ दिन पूर्व अवध आसाम एक्सप्रेस में एक घायल की हालत बिगड़ने पर आरपीएफ़ ने ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया था।रेलवे के अधिकारियों ने बताया की आपात स्थित में रेल यात्री चेन पुलिंग कर सकता है। यदि कोई रेल यात्री बिना किसी ठोस कारण के चेन पुलिंग करता है तो उसपर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है। रेल प्रशासन द्वारा स्त्रियों को चेन पुलिंग को लेकर जागरूक किया जा रहा है।