IPL 2024 RCB Vs GT: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में आज रविवार के दिन दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं.जिसमें आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.बेंगलुरु और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला आज देखने को मिल सकता हैं. आज के इस मैच के जरिए बेंगलुरु सीजन की तीसरी और लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.वहीं,दूसरी तरफ घरेलू मैदान पर खेलने वाली गुजरात की टीम 5वीं जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में लाने की कोशिश करेगी।
Read More:बॉम्बे शेविंग कंपनी ने टॉपर प्राची के सपोर्ट में दिया फुल पेज का एड,अब इस वजह से हुई ट्रोल
अब अगर प्वाइंटस टेबल की बात करें तो गुजरात ने अब तक 9 मैच खेल लिए हैं,जिसमें 4 मैचों में जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है.वहीं, आरसीबी ने अब तक 9 में से 2 जीत हासिल की है जिसके बाद वो अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है।
जानें कैसी होगी पिच?
आपको बता दें कि,अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है.इस सीजन जहां बाकी मैदानों पर 200 से बड़े स्कोर बनने के बाद चेज हुए जा रहे हैं. वहीं,यहां पर 180-190 के बीच का टोटल स्कोर विरोधी टीमों को दवाब में डाल सकता है.यहां टीमों के लिए पहले बैटिंग करना ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुनना पसंद करना चाहेगी।
Read More:गुजरात-राजस्थान में ATS-NCB की बड़ी छापेमारी,300 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन ड्रग्स किया जब्त
RCB और GT के बीच हेड टू हेड मुकाबले
आईपीएल के इतिहास में बेंगलुरु और गुजरात के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से गुजरात ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु 1 मैच में ही जीत अपने नाम कर सकी है.ऐसे में आज बेंगलुरु इस रिकॉर्ड को 2-2 से बराबर करना चाहेगी और गुजरात बढ़त बनाए रखना चाहेगी।
Read More:बेलगावी में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, बोले-‘कांग्रेस को भारत की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती’
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर
Read More:गोमतीनगर में नाबालिग के साथ घर में घुसकर गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल