प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
सृजना साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश व वृद्धाश्रम महुली प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से वृद्धाश्रम महुली परिसर में महान समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य का 53वां जन्मदिन सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने पूरे वर्ष की गई रोशनलाल की कार्य के रूप में सेवा से उन्हें वर्तमान युग के श्रवण कुमार की संज्ञा दी।
आपको बता दें सभी ने गले लगाकर उन्हें चिरंजीव एवं यशस्वी होने की कामना की। सृजना साहित्यिक संस्था, अम्मा साहेब ट्रस्ट व भारतीय जीवन बीमा निगम यूनिट 31102 समेत जनपद के प्रबुद्धजनों ने मूल्यवान उपहार व प्रतीक चिन्ह व पुरस्कारों से सम्मानित करते हुए रोशनलाल को मानवता का मसीहा बताया।गौरतलब है कि रोशनलाल वृद्धाश्रम में श्रीमद् भागवत कथा, रुद्राभिषेक, मातृ दिवस, पितृ दिवस तथा वृद्धजनों के जन्मदिन पर उत्सव इत्यादि कार्यक्रम करके वृद्धों के दिलों में बस गए हैं।
समारोह में राष्ट्रीय पत्रिका पत्रकार सुमन के रोशनलाल अंक का विमोचन हुआ।
वृद्धाश्रम में आवासित एक वृद्ध रामकुमार ने कहा कि हमारे पुत्र- पुत्री तथा परिजनों ने हमें त्याग दिया है। आज भी रोशनलाल जैसे श्रवण कुमार हैं जिन्होंने हमें माता-पिता मानकर अपनत्व दिया है हम सब अकेला नहीं महसूस करते हैं।
एक दूसरे वृद्ध शिव बाबू ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य ने हमारी इतनी सेवा की है कि वे समाज के आदर्श बन गए हैं वे यशस्वी बनेंगे।
मुख्य अतिथि बौद्ध चिंतक भंते कल्याण मित्र ने कहा कि जो हमेशा सत्कर्म करते हैं उन्हीं का जीवन सार्थक होता है।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व बाल न्यायाधीश व लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहा कि सेवा ही धर्म है लोगों को रोशनलाल उमरवैश्य का अनुसरण करना चाहिए ये सब के लिए प्रेरणा सोत्र हैं
।
संचालन शिक्षाविद् राकेश कनौजिया ने किया।
मुस्लिम वृद्ध आसिफ अली ने कहा कि रोशनलाल सेवा करने में धर्म- पंथ नहीं देखते मुझे भी वही प्यार देते हैं जो सबको देते हैं।
इस अवसर पर राजीव कुमार आर्य, अखिल नारायण सिंह, मान सिंह, अंबिका प्रसाद,शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, रेखा उमरवैश्य, जय राम, कुंज बिहारी लाल मौर्य, अमरनाथ गुप्ता, श्रीनाथ मौर्य, विवेक यादव, अमन गुप्ता, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, सनी तिवारी, ऋषभ, आशीष लाइट, प्रशांत पांडे, सौरभ पांडे, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
अंत में एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक रोशनलाल उमरवैश्य ने सब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर मुझे शक्ति दे ताकि सदा आप सब की सेवा करता रहूं। मेरे जीवन का हर क्षण बुजुर्गों की सेवा में समर्पित रहेगा।