World Cup 2023: इस साल आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है। वही भारत बनाम पाक का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है । यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है । इस मुकाबले को लेकर फैंस खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अभी से ही फैंस ने होटलों में रूम बुक कराने की शुरूआत कर दी है । ऐसे में होटल की बढती मांग को देखते हुए होटल मालिकों ने होटल रूम के दाम बढा दिये है , वही कुछ स्थानों पर रूम फुल हो चुके है । ऐसे में अब फैंस अस्पतालों में रूम बुक करा रहे है ।
READ MORE : मर जाऊंगी पर पाकिस्तान नही जाऊंगी : सचिन की प्रेमिका
जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को लेकर होटलों में लोगो का जमावडा बढाता जा रहा है । जिसकी वजह से अहमदाबाद में होटलों की कीमत के कमरों की कीमतें 20 गुना से अधिक से भी ज्यादा कर दी गयी है । अहमदाबाद में आईटीसी का वेलकम होटल मैच के दिन 72,000 रुपए का शुल्क ले रहा है। मैच के दिन शहर के टीसी नर्मदा और कोर्टयार्ड बाय मैरियट जैसे कई अन्य होटलों में कोई कमरा नहीं था।
अस्पताल में रूम बुककरवा रहे फैंस
एक न्यूज वेबसाइट में दी गयी जानकारी में बताया कि, होटल में रूम न मिलने की वजह से लोग अस्पताल में रूम बुक करवा रहे है । वही अहमदाबाद में एक अस्पताल में काम करने वाले डाक्टर ने बताया कि, ”लोग फुल बॉडी चेक करवाने के साथ एक रात रुकने के लिए बेड बुक करवा रहे हैं. लोग किसी भी तरह का हॉस्पिटल का रूम या बेड बुक करवाने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि हमारा पास लिमिटेड जगह है. इस वजह से मरीजों का ध्यान रखते हुए बुकिंग को लेकर विचार कर रहे हैं।
इसके अलावा एक डॉ. पारस शाह ने बताया कि, ”लोग आवास पर पैसे बचाने और अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए अस्पतालों में रात भर रुकने की मांग कर रहे हैं। डॉ. पारस शाह ने कहा कि भारत-पाक मैच देखने के लिए प्रशंसक डीलक्स से लेकर सुइट तक किसी भी कमरे में रहने को तैयार हैं। हमारे अस्पताल में सीमित कमरे हैं, इसलिए हम एनआरआई से अग्रिम बुकिंग स्वीकार करने में सावधानी बरत रहे हैं। हम नहीं चाहते कि जरूरतमंद को कमरा न मिले।”
READ MORE : मंत्री जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद पहुंचकर किया पौधारोपण
इस तारीख से शुरू होंगे मुकाबले
गौरतलब है कि, साल 2023 में खेला जाने वाले विश्व कप की मेजबानी भारत करने वाला है । इस साल के विश्व कप की शुरूआत 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रहा है और फाइनल मैच 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा । 46 दिनों तक चलेगा और देशभर में कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा। 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाले विश्व कप मैचों कि पूरे कार्यक्रम की लिस्ट 27 जून को जारी कर दी गयी थी ।