IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है. इस मैच में रोहित ने प्लेइंग-11 में तीन बदलावों का ऐलान किया. उनके अलावा शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया. रोहित शर्मा ने इस टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की, जो एक दिलचस्प तथ्य बन गया क्योंकि यह 2193 दिन बाद था जब वह टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए.
Read More: Ravindra Jadeja की जिंदगी में प्यार और क्रिकेट का अनोखा संगम! जानिए सर ‘जड़ेजा’ की कुछ बातें…
2018 में में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की
बताते चले कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2018 में भी एडिलेड टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी. तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज चल रही थी. उस टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, और रोहित ने छठे नंबर पर उतरकर पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में एक रन बनाए थे.
रोहित शर्मा के साथ संयोग, 2018 की यादें ताजा
रोहित (Rohit Sharma) का एडिलेड में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना किसी संयोग से कम नहीं था. 2018 में भी यह टेस्ट छह दिसंबर को ही खेला गया था. हालांकि, उस समय मैच डे-नाइट टेस्ट नहीं था। तब भारतीय टीम 31 रन से मैच हार गई थी, और भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। रोहित ने उस टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत की थी, जबकि अब फिर से वह उसी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
Read More: NZ vs ENG 2nd के बीच रोमांचक टेस्ट मुकाबला आज…यहां जानें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन..
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
भारत के लिए एडिलेड टेस्ट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद, भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया, जिससे वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी संभाली, और भारत का स्कोर 69 रन पर एक विकेट तक पहुंचा. लेकिन इसके बाद भारत ने 12 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए.
केएल राहुल (37), विराट कोहली (7) और शुभमन गिल (31) को आउट करने के बाद स्कॉट बोलैंड ने भारत के लिए मुश्किलें और बढ़ा दीं। भारत की स्थिति को संभालने के लिए अब रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत और अन्य बल्लेबाजों की भूमिका अहम होगी.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.