Sam Pitroda: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है. इस बीच इंडियन कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. पहले उन्होंने विरासत टैक्स को लेकर सियासी जंग छेड़ी थी,उसके बाद अब उन्होंने नस्लभेदी टिप्पणी कर के एत बार फिर से घमासान मचा दिया. इन सब विवाद के बीच बीते दिन उन्होंने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा और राजनीतिक दलों की ओर से सियासी बयानबाजी भी शुरु हो गई है.
Read More: पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला,इलाके में मचा हड़कंप
क्या बोले थे सैम पित्रोदा ?
बताते चले कि सैम पित्रोदा ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है,जब उनकी एक टिप्पणी को लेकर देश में विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि “पूर्व के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं”. सैम पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस पार्टी ने पित्रोदा के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा कि,भारत की विविधता को चित्रित करने के लिए सैम पित्रोदा द्वारा पॉडकास्ट में कही गई उपमाएं सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं…भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से खुद को पूरी तरह से अलग करती है।
सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया
सैम पित्रोदा का विवादित बयान राजनीतिक गलियारों में तेजी से तूल पकड़ने लगा. अब सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पित्रोदा के बयान को ‘बकवास’ करार दिया है. जब आप इस परिवार (गांधी) से जुड़े जाते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना पड़ता है. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं.’ मिस्टर सैम पित्रोदा ने जो भी बकवास की है..बकवास ही की है, कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? वो राजीव जी के बहुत करीबी थे..’
BJP को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल गया-वाड्रा
इसी कड़ी में वाड्रा ने आगे कहा कि,’अगर आपको इस परिवार के साथ जुड़ने का मौका मिला है तो आपको फिर समझदारी से कदम लेने चाहिए. समझदारी होने चाहिए. राहुल प्रियंका और कांग्रेस इतनी मेहनत कर रहे हैं और आपके एक बयान से बीजेपी को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल गया…’वाड्रा ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘मैं राजनीति में ही हूं, क्योंकि हर आदमी मुझे राजनीतिक तरीके से ही देखता है.हमेशा देखता है कि जो सवाल-जवाब होगें वो राहुल गांधी से संबंधित होते हैं. लोग उम्मीद करते हैं कि आपके कहने से हर चीज हो जाएगी और आप ओओगे तो हर चीज हो जाएगी. जब से मेरा नाता जुड़ा है तो सबसे मुझे इसी तरह से देखा है, कोई उद्योगपति की तरह नहीं देखा है. उन्होंने देखा है कि मैं एक राजनेता हूं…’
Read More: BJP ने पंजाब की 3 सीटों पर उम्मीदवार का किया ऐलान,किसे कहां से दिया टिकट ?