बिहार (सुपौल): संवाददाता- चंदन भारती
सुपौल। बिहार के सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मिली है। पुलिस ने हाल के दिनों में हुई लूट कांड का उद्भेदन किया है। जिसमें पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सुपौल के एसपी शैशव यादव ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए दी।
बदमाशों ने लूट की घटना दिया अंजाम
बीते दिनों 07 जुलाई और 10 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधकर्मी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को रहमानी चौक के समीप भारत फाईनेंस इनक्लुजन लिमिटेड कम्पनी के कर्मी से मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर 56 हजार 889 रूपये लूट लिये गये थे।
RAED MORE: पुलिस कमिश्नर ऑफिस की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत
एसपी शैशव यादव ने बदमाशों को पकड़ने के लिए गठित की टीम
सुपौल थाना क्षेत्र में दिनांक 10 जुलाई को बैरिया मंच से करीब 200 मीटर पूरब में आईआईएफएल समस्ता फाइनांस कर्मी से बाइक सवार अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर 1लाख 97हजार 249 रूपये लूट लिया गया था। जिसके बाद घटनाओ उद्भेदन और अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शैशव यादव ने एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
जिसके बाद अपराध में संलिप्त तीन अपराधकर्मी वकील कुमार साह, आर्यन कुमार उर्फ कन्हैया और गुडु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से लूटी हुई 9 हजार रुपए और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनो अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।