लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
लखनऊ: राजधानी में दो दिनों तक 17 और 18 फरवरी को सिपाही भर्ती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेशभर से और गैर राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे, रोडवेज और सिटी ट्रांसपोर्ट अतिरिक्त बसें संचालित करेगा। इसके लिए परिवहन निगम ने चारबाग-लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के साथ बस अड्डों पर हेल्पडेस्क बनाया है। यहां से परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी लेकर सिटी बसों से आसानी से पहुंच सकेंगे।
read more: कड़े सुरक्षा में आज होगी UP Police के 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा
दो अलग-अलग पॉलियों में होगी परीक्षा
दो दिन शनिवार-रविवार को दो अलग-अलग पॉलियों में परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सिटी बसें परीक्षा केंद्र वाले रूटों पर चलेंगी। परीक्षा खत्म के बाद सिटी बसों से परीक्षार्थियों को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाएगा।
परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया
बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां परीक्षार्थी पहुंचकर ट्रेन, रोडवेज बसों के अलावा सिटी बसों की सुविधा के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए कैसरबाग बस डिपो के एआरएम अरविंद कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल 8726005106 है। इस नंबर परीक्षार्थी फोन कर बसों की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इस दौरान दो दिनों तक चारबाग और कैसरबाग से 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी।
50 सिटी बसें चलाने की तैयारी
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा केंद्र की सूची के आधार पर 50 सिटी बसें चलाने की तैयारी है। यह बसें परीक्षा केंद्रों से जुड़े रूटों पर संचालित होंगे। ताकि परीक्षार्थी आसानी से अपने परीक्षा केंद्र पहुंचकर वापस लौट सकें। बसों की जानकारी के लिए बस अड्डे पर हेल्पडेस्क बनाया गया है।
पौने दो लाख परीक्षार्थियों के आने की संभावना
यूपी के चार शहरों से लखनऊ 35,000 परीक्षार्थी पहुंचेंगे। हरदोई से 12,016, बाराबंकी से 3,400, उन्नाव से-8,598 और अमेठी जिले से 10,138 परीक्षार्थी लखनऊ पहुंचेंगे। जबकि गैर राज्यों से पौने दो लाख परीक्षार्थियों के आने की संभावना बताई गई है।
अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएगी
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल की ओर से रेलवे को भेजे गए पत्र के जवाब में उत्तर रेलवे ने कहा कि परीक्षार्थियों की भीड़ का दबाव देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की तैनात की गई है। अधिकारी दो-दो घंटे पर परीक्षार्थियों की भीड़ की रिपोर्ट भेजेंगे। इसी रिपोर्ट पर दो घंटे में परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है।
read more: पर्यटन मंत्री व पर्यावरण राज्य मंत्री ने प्रदेश की 10 ईको टूरिज्म केंद्रों का किया लोकार्पण