Bihar Politics News Hindi:लोकसभा चुनाव को लेकर देश में चुनावी माहौल चरम पर है।इस समय देश में 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया चल रही है, तो वहीं पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से मैदान में पहले चरण से ही बढ़त बनाने की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है। बात करें बिहार लोकसभा चुनाव की तो देश की राजनीति के लिहाज से बिहार देश के सबसे अहम राज्यों में एक है। जहां लोकसभा के 543 सदस्यों में से 40 सदस्य यहीं से चुने जाते हैं।
वहीं चुनाव से पहले कई दलों ने अपना घोषणापत्र भी जारी कर रही। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार सुबह अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा पत्र जारी किया है। राजद ने इसे घोषणा पत्र की जगह परिवर्तन पत्र नाम दिया है। परिवर्तन पत्र जारी किए जाने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी समेत राजद के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
Read more : पहले राजनीति लोगों को बांटकर होती थी..JP Nadda ने विपक्ष पर बोला हमला
“1 करोड़ नौकरी से लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा”
आपको बता दें कि अपने परिवर्तन पत्र में आरजेडी ने 24 वादे किए हैं। इसमें 1 करोड़ नौकरी से लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देंगे। 15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये देंगे। हम लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।”
Read more : पाकिस्तान में गिराया गया ऐतिहासिक हिंदू मंदिर,बाबरी से जोड़ दिया कनेक्शन..
“बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिलाएंगे”
इस दौरान तेजस्वी ने आगे कहा कि- अगर हमलोग सत्ता में आते हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिलाएंगे। बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता। उन्होंने ऐलान किया केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी मिलेगा।बिहार की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड रुपए की विशेष धनराशि मिलेगी जो इस पैकेज के तहत होगी।”
Read more : कंझावला जैसा कांड,टक्कर के बाद लड़की को 100 मीटर तक घसीटता रहा, हुई दर्दनाक मौत
” गरीब लोगों को बिजली बिल से मिलेगी राहत”
उन्होनें कहा कि -“अगर हमलोग सत्ता में आते हैं तो अग्निवीर योजना को वापस लेंगे और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे। हम बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेगी।”
Read more : राम मंदिर को लेकर मीसा भारती का बड़ा बयान ,कहा-“मुझे ….जाने की आवश्यकता नहीं”
कुछ अन्य प्रमुख घोषणाएं
- सी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी ड्यूटी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान की मृत्यु होने पर उसे शाहिद का दर्जा दिया जाएगा।
- रेलवे की नियुक्ति 2014 के पूर्व बालको पर ले जाकर इस दुगना करते हुए निराशा युवाओं को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
- बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बिहार में पूर्णिया गोपालगंज मुजफ्फरपुर भागलपुर एवं रक्सौल में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा राज्य के आर्थिक विकास। पर्यटन एवं युवतियों की सहूलियत के लिए यह एयरपोर्ट आवश्यक है सभी प्रदेशों और पूर्वी पड़ोसी देशों के साथ हमारी कनेक्टिविटी तब और बेहतर होगी।
- बिहार के कृषि उत्पादों के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य सुनिश्चित करेंगे। कृषकों को समर्पित नीतियां किसानों के साथ बैठकर बनाएंगे।
- स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिश से लागू करेंगे।
- वंचितों, उपेक्षितों के कल्याण के लिए मंडल कमीशन की शेष सिफारिश को लागू किया जाएगा।